आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 दिसंबर 2012

एक सदी बाद बना अनूठा संयोग, होगी सुख समृद्धि की बारिश!



जयपुर.बारह तारीख, बारहवां महीना और इक्कीसवीं सदी का बारहवां साल। यानी 12.12.12 का बुधवार को अनूठा संयोग। ज्योतिषविदों की मानें तो एक सदी बाद बन रहा अंकों का ये अजब संयोग सुख-समृद्धि दायक रहेगा। 
 
पं.बंशीधर जयपुर पंचांग निर्माता पं. दामोदर प्रसाद शर्मा व राजस्थान ज्योतिष परिषद के महासचिव डॉ. विनोद शास्त्री के अनुसार कुंडली के 12 भाव होते हैं। इसी तरह राशियां भी 12 होती हैं। बारह राशियों जिस तरह पूरे ब्रह्माण्ड को समेटे हुए हैं। 
 
इस तरह 12 भाव भी प्रगति दायी हैं। अंकों के इस संयोग का योग भी 9 हो रहा है। नवग्रह के साथ मानव जीवन में पूरा असर रहता है। अंक शास्त्र में 9 का अंक सर्वाधिक शुभदायी व प्रगति कारक माना गया है। 
 
इस दिन तिथि  चतुर्दशी रहेगी। इस दिन जन्म लेने वाले जातकों के लिए भी ये दिन शुभ फलदायी रहेगा। इस दिन अमृत सिद्धि व सर्वार्थसिद्धियोग और अनुराधा व ज्येष्ठ नक्षत्र रहेगा। यह योग खरीदारी के लिए भी श्रेष्ठ है। इस संयोग पर खरीदारी करना भी चिर स्थायित्व वाला रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...