आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 नवंबर 2012

शाहरुख की फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर में चुपके से पहुंचीं काजोल!


शाहरुख की फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर में चुपके से पहुंचीं काजोल!
मुंबई. शाहरुख खान की नई फिल्म 'जब तक है जान'  भारत के साथ विदेशों में सिल्‍वर स्‍क्रीन्‍स पर दिखाई जा रही है। 12 नवंबर को इस फिल्म का शानदार ग्रैंड प्रीमियर ) आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड से जुड़ी तमाम हस्तियां जुटीं। पहले खबर आ रही थी कि काजोल को इस फिल्‍म के प्रीमियर में नहीं बुलाया जाएगा लेकिन अब खबर है कि काजोल इस प्रीमियर में शामिल हुईं लेकिन उनकी बैक डोर से एंट्री हुई। शाहरुख के साथ कई ब्लॉकबस्टर्स में काम कर चुकीं काजोल की किंग खान की जोड़ी यश चोपड़ा के निर्देशन वाली फिल्‍म 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' में काफी मशहूर रही थी। 
 
हाल में स्‍क्रीन्‍स को लेकर यशराज फिल्म्स और अजय देवगन के बीच चल रहे विवाद के कारण ऐसी उम्‍मीद थी कि फिल्‍म के प्रीमियर में काजोल को न्‍योता नहीं दिया गया है लेकिन एक अखबार के मुताबिक काजोल ने मीडिया की नजरों से बचते हुए पिछले दरवाजे से प्रीमियर में पहुंचीं। प्रीमियर के लिए आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले यश चोपड़ा की पत्‍नी पाम चोपड़ा अपने बेटे उदय चोपड़ा के साथ पहुंचीं। इसके बाद फिल्‍म के स्‍टार्स शाहरुख, अनुष्‍का और कैटरीना ने एंट्री ली। काजोल यश चोपडा के बड़े बेटे आदित्‍य चोपड़ा के साथ शो में पहुंचीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...