आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अप्रैल 2012

राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट ने मदरसा पेराटीचर्स को मदरसों में पढने वाले बच्चों को कामयाब तालीम देने का आह्वान किया


राजस्थान अल्पसंख्यक फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष एजाज़ खान अज्जू भाई ने आज कोटा में आयोजित पेराटीचर्स पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा के सभी पेराटीचर्स के हाथों में मुस्लिम बच्चों को सोंपा गया है और उन्हें इन बच्चों को कड़ी महनत और लगन के साथ अच्छा नागरिक और काबिल आदमी बनाने में जी तोड़ महनत करना है ..एजाज़ खान ने कहा के पेराटिचार बन्ने के बाद वोह खुद को हताश ना समझे ..उनका वेतनमान आज नहीं तो कल बढ़ेगा और अगर वोह मदरसों में पढने वाले बच्चों को तहज़ीब ..अखलाक ..वतनपरस्ती और मोहब्बत के साथ साथ एक डॉक्टर इंजिनियर बनाने का सपना जगाने में कामयाब हो जाते है तो उनका फर्ज़ पूरा हुआ माना जाएगा और पेराटीचर्स ऐसा नहीं कर सके तो वोह खुद को अपनी इस गलती के लियें माफ़ नहीं कर सकेंगे .............कार्यक्रम में बोलते हुए जिला वक्फ कमेटी के हाजी अज़ीज़ अंसारी ने कहा के वक्फ कमेटी ने सभी मुस्लिम समस्याओं और खासकर पेरातिचर्स की समस्याओं के निराकरण के लियें अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनवर अहमद को नियुक्त कर रखा है कोई भी समस्या या सुझाव हो तो पेरातिचर्स या मदरसों से जुड़े लोग उन्हें बता सकते है जिसका निराकरण करने का यथासम्भव प्रयास होगा ........एडवोकेट अख्तर खान अकेला नायब सदर जिला वक्फ कमेटी कोटा और प्रदेश संयोजक अल्पसंख्यक मामलात ने कहा के राजस्थान में इस बार थोक में पेरातिचर्स की नियुक्तिया की गयी है और ऐसे में जब हजारों पेराटीचर्स रोज़गार से जुड़े है तो मदरसों में पलने वाले देश के भविष्य के प्रति पेराटीचर्स और मदरसा संचालकों की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है ..उन्होंने कहा के अकेले कोटा में पन्द्राह हजार बच्चे मदरसों में पढ़ रहे है जिन्हें पढाने के लियें चार सो से भी अधिक पेराटीचर्स नियुक्त है इसलिए बच्चों का नामांकन बढाना चाहिए और टार्गेट पचास हजार के तहत कमसे काम कोटा में मदरसों का नामांकन पचास हजार तो होना ही चाहिए ..........कार्यक्रम के अंत में हाजी शाहिद मुल्तानी ने सभी को धन्यवाद दिया ..कार्यक्रम का संचालन अनवर अहमद ने किया ....कार्यक्रम में एडवोकेट मोहम्मद अली सय्यद ..अब्दुल सलाम जर्रा ...मुश्ताक अहमद ..जावेद भाई आरिफ हुसेन अरब अली अफगान सहित कई दर्जन लोग शामिल थे ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...