जी हां बिना डेटाकार्ड और वायर के इंटरनेट की कल्पना भी नहीं कि जा सकती लेकिन अब इस सपने को सच साबित कर दिखाया है भारत के एक युवा वैज्ञानिक ने जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर नई खोज ईजाद की है। जमशेदपुर के युवा वैज्ञानिक रणवीर चन्द्र सिंह तिवारी के मुताबिक देश में जहां-जहां दूरदर्शन की पहुंच होगी वहां लोग इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे इसके लिए किसी भी तरह के तार और डेटा कार्ड की जरुरत नहीं होगी जिस तरह दूरदर्शन बिना तार या डेटा कार्ड के चलता है वैसे ही अब इंटरनेट भी चलेगा।
वाई फाई सिस्टम की तर्ज पर चलने वाला यह सिस्टम दूरदर्शन के अनुपयोगी स्पेक्ट्रम की तरह काम करेगा। जमशेदपुर के वैज्ञानिक रणवीर सिंह अमेरिका के माइक्रोस़ॉफ्ट हेडक्वार्टर में बतौर रिसर्चर काम कर रहे हैं उनके इस नए सिस्टम ‘व्हाइट-फाइ’ को अमेरिका के फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन से मान्यता मिल गई है।
क्या है तकनीक
इस इंटरनेट डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम की बदौलत पुराने दूरदर्शन जैसे चैनल उपलब्ध कराने वाले स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन इसकी रेंज वाईफाइ से ज्यादा होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)