पहले जड़ से खोदो आतंकवाद को वाद विवाद में क्या रखा है ....
दोस्तों -- मुंबई में बम ब्लास्ट हुआ ..बेगुना लोग मर गए ..काफी लोग अस्पताल में हैं और राजनीति से जुड़े लोगों को मज़े आ गये ..मिडिया को टी आरपी बढाने के अनेक बहाने मिल गए ..दोस्तों आतंकवाद देश की आज़ादी के बाद से ही जुडा महत्वपूर्ण मुद्दा है ..पहले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की हत्या आतंकवादी साज़िश के तहत की गयी...फिर देश में विदेशी ताकतों आतंकवाद का खुनी खेल खेला हमारे मुकामी नेता और कुछ मोका परस्त गद्दारों ने इसे राजनितिक तोर पार खूब भुनाया ...बम फटे लोग मरे सुचना आई और किसने बम फोड़ा बिना किसी जान्च पड़ताल के घोषणा कर दी गयी ....बस आतंकवाद थम गया ..अभी कोंग्रेसी नेताओं का बेशर्मी बयाना के ऐसा होता ही रहता है हमने दूसरी घटनाएँ भी तो रोकी हैं शर्मनाक हैं ..दोस्तों आत्न्क्वास्द की पट्टियां कोपलें डालियाँ काट कर हम खुश हो रहे हैं हम जानते हैं के सरकार को आतंकवाद रोकने से ज्यादा सरकार द्वारा किये गए भ्रश्स्ताचार पर पर्दा केसे डाला जाए उसकी ज्यादा चिंता थी ..सरकार को आतंकवाद नियंत्रित करने से ज्यादा चिंता थी के काले धन की सूचि को सार्वजनिक होने से केसे रोका जाए ऐसे में दुनिया जाए भाद में देश जाए भाड़ में पहले हम बच जाये की तर्ज़ पर सरकार जुटी थी और यह विस्फोट इसी लापरवाही का नतीजा है ..इस विस्फोट के पीछे कोन है जाँच बताएगी लेकिन अगर हम पड़ोसी देश पाकिस्तान,बंगलादेश,नेपाल अफगानिस्तान को जड़ से खत्म कर दें तो बस देश सुरक्षित हो जाएगा लेकिन इसके लियें हमें मजबूत सरकार मजबूत नेता मजबूत जनता चाहेये .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)