आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 जनवरी 2011

मंद बुद्धि को घर में ही मार दिया अब सब जेल में हें

कोटा में मंद बुद्धि लोग परिजनों का इलाज के आभाव में परेशानी का कारण बने हें भारतीय पागलपन अधिनियम के तहत सरकार और थाना अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी निभा कर ऐसे लोगों का सर्वेक्षण कर उनका इलाज करवा पाने में अक्षम साबित हुए हे हालात यह हें के करोड़ों करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली संस्थाएं भी इस मामले में जाग्रति कार्यकम चला नहीं पाई हें अभी हाल ही में कोटा में एक मंद बुद्धि को लोहे की चेन से बांध कर रखने का मामला सामने आया था लेकिन कल तो कोटा के गुमापुरा थाना इलाके में कोटरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने हद ही कर दी उन्होंने घर परिवार के एक मंद बुद्धि सदस्य ४० वर्षीय मल्लू स्वामी को लाठियों से पीट पीट कर इसलियें मारडाला के वोह उनके शराब पीने में दखल कर रहा था परिवारजनों ने इस मंद बुद्धि के उत्पात पर उसकी लकड़ियों से जमकर पिटाई की और नतीजन इस बेचारे की म़ोत हो गयी घर परिवार वालों का साहस देखिये के इसे घायल अवस्था में अस्पताल भी नहीं दिखाया और जब इसकी म्रत्यु हो गयी तो चुप छाप जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया इस पर गुमानपुरा पुलिस को जब शक हुआ तो जाँच पड़ताल के बाद परिजनों को फरार होने के पूर्व ही स्टेशन से गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया हे कोटा में इस तरह की कार्यवाहियां इन दिनों बढती ही जा रही हे यहाँ भारतीय पागलपन अधिनियम के प्रावधानों के तहत ऐसे परिवारों का अब तक कोई सर्वे भी नही करवाया गया हे और सरकार प्रशासन की तरफ से उनके इलाज की कोई व्यवस्था भी नहीं की जा रही हे इस कारण यह अमानवीय कृत्य लगातार कोटा में हो रहे हें जिन पर रोक लगाने की कार्यवाही जरूरी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...