आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 जनवरी 2011

एक छोटे से अदने अधिकारी का वरिष्ट अधिकारीयों पर नियन्त्रण का क्या फंदा हे

जी हाँ दोस्तों एक छोटा सा अधिकारी जो राजस्थान सेवा का प्रशासनिक अधिकारी हे वोह राजनीति के चलते इतना ताकतवर हो गया हे के उसके नियन्त्रण में कई आई ऐ एस और आई पी एस अधिकारी होंगे , भाइयों यह कोई चुटकुला या हास्य व्यंग्य नहीं हे यह एक सच्ची घटना हे राजस्थान में कोटा के कलेक्टर पद पर एक आर ऐ एस यानि राजस्थान सेवा के प्रशासनिक अधिकारी जी एल गुप्ता को नियुक्त कर राजस्थान सरकार ने तो यही साबित किया हे , राजस्थान सरकार की बुद्धि का दिवालियापन तो इस हद तक निकल गया हे के कोटा जो सम्भाग मुख्यालय हे एक संवेदन शील विकसित समस्याओं से ग्रसित जिला हे वहां एक आई ऐ एस को हटा कर आर ऐ एस को लगाना एक मजाक नहीं तो और क्या हे यहाँ जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एक आई ऐ एस रमेश जी हे जो झालावाड और सीकर कलेक्टर रह चुके हें कई आई पी एस हें जिनसे इन्हें संवाद स्थापित करना हे सम्भागीय आयुक्त चार माह के प्रशिक्ष्ण पर जा रहे हे और ऐसे में इन का कार्यभार भी कोटा कलक्टर को देखना हे अब समझ नहीं आता के एक वरिष्ट भारतीय सेवा के प्रशासनिक अधिकारी के पर पर एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी केसे सफल हो सकेंगे और एक छोटे अधिकारी की अधीनस्थता आई ऐ एस और आई पी एस केसे स्वीकार कर लेंगे लेकिन कोटा में शायद सरकार को अधिकारी नहीं एक रोबोट चाहिए जो रिमोट से चले और सरकार जेसा चाहे वेसा इस्तेमाल करे फिर जनता चाहे जाए भाड़ में ।/..... । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...