प्रदेश अध्यक्ष विधि विभाग कुलदीप पुनिया का ,, प्रदेश को ऑर्डिनेटर अख्तर खान अकेला के नेतृत्व में गर्म जोशी से हुआ स्वागत ,
अशोक गहलोत की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के लिए आम जनता के साथ संवाद कार्यक्रम के साथ उपलब्धियों , योजनाओं के पम्पलेट वितरण ,
केंद्र सरकार , मोहल्लों , चौराहों की तरह नाम बदलने की प्रवर्ति की तर्ज़ पर , आई पी सी , एविडेंस क़ानून के नाम और सिर्फ धाराएं ऊपर नीचे कर क़ानून के छात्र , वकीलों के साथ कर रही है विश्वासघात ,, कुलदीप पूनिया
कोटा 18 अगस्त ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि मानवाधिकार आर टी आई विभाग के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पूनिया का , प्रदेश को ऑर्डिनेटर अख्तर खान अकेला के नेतृत्व में हुआ गर्मजोशी से स्वागत , जयपुर के युवा अधिवक्ता विवेक त्यागी भी रहे साथ में , ,कुलदीप पूनिया के कोटा पहुंचने पर , अख्तर खान अकेला और साथी वकीलों ने , उन्हें सूत की माला पहना कर स्वागत किया , जबकि , कोटा विधि विभाग के शहर जिला अध्यक्ष पदम् गौतम ने भी , कुलदीप पुनिया का स्वागत किया ,, कुलदीप पूनिया ने , शीघ्र ही , ,कोटा , बूंदी , झालावाड़ , बारां में जिला अध्यक्ष और कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिए , इस पर ,झालावाड़ के ओंकारेश्वर शर्मा सचिव प्रदेश कमेटी विधि विभाग ने , शीघ्र ही , झालावाड़ की कार्यकारिणी बनाकर पेश करने का आश्वासन ,दिया जबकि कोटा शहर जिला अध्यक्ष ने कहा के कार्यकारिणी लगभग तय्यार हैं , शीग्र ही , अनुमति लेकर , इसे घोषित कर दिया जाएगा , कुलदीप पुनिया ने कहा के , प्रदेश भर में , कहो दिल से चौथी बार अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार फिर से , के नारे के साथ हमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कल्याणकारी और विकास योजनाओं ला ;ाभ जन जन तक पहुंचे ,, इसे सुनिश्चित करना चाहिए , कोटा में , विधि , मानवाधिकार विभाग की तरह से , प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पूनिया ने अशोक गहलोत की कल्याणकारी योजनाओं के पम्पलेट बाँट ,कर इस अभियान की शुरुआत करते हुए आम जनता को कांग्रेस के पक्ष में जागरूक किया , इस दौरान , उन्हें , , चिरंजीवी , फ्री बिजली योजना , पेंशन सहित कुछ मामलों में अड़चनों को लेकर कुछ लोगों ने शिकायतें कीं , इस पर कुलदीप पुनिया ने , तुरंत संज्ञान लेते हुए , , खुद भी संबंधित अधिकारीयों से बात की , और विधि विभाग के जिला अध्यक्ष , पदम् जैन , प्रदेश को ऑर्डिनेटर अख्तर खान अकेला को निर्देशित किया के इन शिकायतों का शीघ्र समाधान के प्रयास हों , और इस मामले में , अलग अलग बस्तियों , बूथ स्तर पर अपनी टीमों को भेजकर , पता लगाए के किसी को कोई परेशानी तो नहीं है , उन्होंने कहा के अगर पीड़ितों की परेशानी जिला स्तरीय है , तो शीघ्र प्रशासन से वार्ता कर , उनकी दिक़्क़तों को दूर करें , लाभारतियों को तुरंत लाभ पहुंचाएं , ,अगर समस्या प्रदेश स्तरीय हो , तो तुरंत मुझे अवगत कराये ताकि जयपुर स्तर के अधिकारीयों , ज़िम्मेदारों से बात कर आम लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत हो सके ,, कुलदीप पुनिया ने , हाल ही में , भारतीय न्याय संहिता ,, भारतीय साक्ष्य संहिता के बारे में कहा , के केंद्र सरकार नया कुछ नहीं करती , बस शहरों के नाम ,, गलियों , चौराहों , सड़कों के नाम बदलती है , इसी तरह से , केंद्र सरकार ,ने क़ानून की धाराओं को , ऊपर नीचे कर दिया है , लेकिन परिभाषा वही हैं , उन्होंने कहा के ,, संविधान के प्रदत्त सिद्धांतों के अनुरूप , किसी भी क़ानून को पूरा नहीं बदला जा सकता ,, उसमें संशोधन किया जा सकता है , सुधार किया जा सकता है , क़ानून को , कुछ धाराओं को जोड़कर , कुछ को घटा कर , व्यवस्था बनाई जा सकती है , ऐसे में अगर संशोधन , कुछ धाराओं , परिभाषाओं , सज़ा के प्रावधानों में , बदलाव हो जाता है , कुछ इंसर्ट होतीं , कुछ धाराएं , जोड़ी जातीं , तो भी काम चल जाता , लेकिन , इस तरह परिवर्तन , और वही मूल क़ानून सिर्फ धाराओं को उलट पुलट करना सही नहीं है , इससे , देश भर में , अराजकता का माहौल होगा , वकीलों को , जजों को ,फिर से नए क़ानूनों को पढ़ना ,होंगे वकीलों की लाइब्रेरी में पुरानी किताबें बेकार हो जायेंगे और नई किताबों का भार उन्हे वहन करना होगा , जबकि , जजों को , भी दिक़्क़तें आएँगी , पुलिस अनुंसंधान में भी अनावश्यक दिक़्क़ते होंगी , , कुलदीप पुनिया ने , प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस , हर पाल राणा , अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ,, राजीव ब्रिगेड के संस्थापक , डॉक्टर नईम सहित कई वरिष्ठ लोगों से मुलाक़ात की , कुलदीप पुनिया के साथ , अभियान में , पदम् जैन , अख्तर खान अकेला , , शम्भु विजय ,,साजिद जावेद ,, ज़हीर अहमद , स्वप्ना महरोत्रा , सलीम मोहम्मद खान , सलाहुद्दीन जिंद्रान , जितेंदर चौरसिया , राजा महोबिया , अंसार इन्दोरी , धीरेन्द्र जोशी , , नवीन अग्रवाल बेचेंन ,, इमरान खान , जिला वक़्फ़ कीमती के उपाध्य्क्ष विधि सलाहकार , शाकिर खान ,, संजय पाटोदी , इकराम खान , राजेश शर्मा ,, तबरेज़ पठान ,, सूरज सिंह यादव , रईस खान , संदीप जैन , सैफुद्दीन अंसारी , , घनश्याम नागर ,, भूपेंद्र मित्तल , हितेश जैन , सहित कई लोग शामिल रहे , , अख्तर खान अकेला 9829086339
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
18 अगस्त 2023
प्रदेश अध्यक्ष विधि विभाग कुलदीप पुनिया का ,, प्रदेश को ऑर्डिनेटर अख्तर खान अकेला के नेतृत्व में गर्म जोशी से हुआ स्वागत ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)