कुछ कर गुजरने के संकल्प से मिलेगी सफलता
-जेईई और नीट स्टूडेंटस को एक्सपर्ट्स ने दिए सफलता के टिप्स
-हजारों विद्यार्थी और अभिभावक शामिल हुए मोशन एजुकेशन के ओरिएन्टेशन प्रोग्राम में
कोटा.
मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि आप क्लास में लगातार पढ़ें। टीचर्स की सलाह को फॉलो करें। होमवर्क करते रहें और नोट्स बनाकर रिवीजन करें। कोचिंग में समय-समय पर टेस्ट होते हैं। उनकी रिपोर्ट पर डिस्कशन कर अपनी कमजोरियों को दूर करें तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
वे बुधवार को मोशन एजुकेशन के द्रोणा कैम्पस में 2023 में जेईई और नीट स्टूडेंटस के पहले ओरिएंटेशन सेशन के दौरान संबोधत कर रहे थे। दो सत्र में हुए इस कार्यक्रम में हजारों विद्यार्थी और उनके अभिभावक शामिल हुए। इसमें जेईई-एडवांस और नीट परीक्षा को क्रेक करने के टिप्स दिए गए। इस दौरान विद्यार्थियों को कोर्स कब शुरू और कब समाप्त होगा, टेस्ट और रिवीजन क्लासेस का शेड्यूल क्या रहेगा, मोशन एजुकेशन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं, तैयारी के टिप्स और बेहतर परिणाम लाने के बारे में बताया गया।
नितिन विजय ने विद्यार्थियों को संबोधत करते हुए कहा कि हमेशा याद रखें- आप कोटा में क्यों आए हैं। सलेक्शन के फार्मूले में कोचिंग की भूमिका 40 फीसदी ही है। 60 फीसदी योगदान विद्यार्थी और उनके अभिभावकों का होता है। आपकी सफलता के लिए हमारा कर्तव्य है कि समय से कक्षाएं लगवाकर अनुभवी फैकल्टीज से पाठ्क्रम पूरा करवाएं, अपडेट अध्ययन सामग्री और टेक्नोलॉजी सपोर्ट दें, डाउट क्लीयर करवाएं, नियमित टेस्ट्स लें और रेगुलर मोटिवेशनल सेशन करवाएं। दूसरी ओर विद्यार्थी की ड्यूटी है कि नियमित रूप से कक्षा में जाएं, होमवर्क समय पर पूरा करें, टेस्ट में देकर तैयारी में विश्लेषण कर छूटी कमियां दूर करें और लक्ष्य के प्रति फोकस रहें। माता-पिता का कर्तव्य है कि बच्चे का ध्यान रखें और उनकी गलतियों को पहचान कर दूर करने में मदद करें।
जेईई डिवीजन के ज्वाइंट डाइरेक्टर रामरतन द्विवेदी ने कहा कि आपको बस अपने टारगेट पर फोकस करना है। बाकी आपकी सफलता के लिए जो जरुरी है हम सब करवा लेंगे। नीट डिवीजन के ज्वाइंट डाइरेक्टर अमित वर्मा ने कहा कि संकल्प कर जब आप लगन के साथ कोशिश शुरू करते हैं और मार्ग में आने वाली बाधाओं का आत्मविश्वास से सामना करते हैं तो कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती। अकेडमिक हेड जेईई निखिल श्रीवास्तव, अकेडमिक हेड नीट डॉ आशीष माहेश्वरी, दीपक जोशी वाईस प्रेसिडेंट स्टूडेंट सपोर्ट सेल, जेईई हिन्दी डिवीजन के हेड देवशर्मा, अकेडमिक हेड आउटसाइड सेंटर आतिश अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर नीट डिवीज़न ललित विजय , आशीष बाजपेई, जितेंद्र चांदवानी ने भी विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स दिए। कंटेंट हेड जयंत चित्तौड़ा ने मोशन लर्निंग एप के बारे में जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)