आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जनवरी 2023

भारत दर्शन को सुगम बनाती रेल पुस्तक का मंडल रेल प्रबधक ने किया विमोचन

 

भारत दर्शन को सुगम बनाती रेल पुस्तक का मंडल रेल प्रबधक ने किया विमोचन.....
मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने आज कार्यालय सभागार में " भारत दर्शन को सुगम बनाती रेल" पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ.प्रभात कुमार सिंघल और रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनुज कुमार कुच्छल ने संयुक्त रूप से लिखी है।
* इस अवसर पर मंडल प्रबंधक तिवारी ने कहा के बहुसांस्कृतिक देश भारत में अनेक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के पर्यटन स्थल हैं। इनकी पर्यटकों तक पहुंच बनाने में ऐसी पुस्तकें महत्वपूर्ण होती हैं। भारत दर्शन को सुगम बनाती रेल पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक बनेगी। उन्होंने दोनों लेखकों को शुभकामनाएं दी।
* अनुज कुच्छल ने सभी का स्वागत कर बताया कि पुस्तक में पर्यटन में रेल, उपनगरीय और मेट्रो सहित रेल विभाग की भूमिका, पर्यटकों को रेलवे की सुविधाएं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिएआईआरसीटीसी के नवाचार और भावी परियोजनाएं, पैकेज टूर, रेल तंत्र का विकास, खूबसूरत रेलवे स्टेशन और रेल मार्ग, रेलवे की धरोहर रेल संग्रहालय , पर्यटक स्थलों के नजदीकी रेलवे स्टेशन आदि की जानकारी देने का प्रयास किया गया है।
* डॉ. सिंघल ने पुस्तक के बारे में बताया कि रेल की भारत दर्शन में भूमिका के साथ - साथ रेलवे के इतिहास, विकास और किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित करने का प्रयास किया गया है। पुस्तक की भूमिका दिल्ली के वरिष्ठ लेखक, पत्रकार और स्तंभकार ललित गर्ग ने लिखी है। पुस्तक का प्रकाशन वी एस आर डी एकेडमिक पब्लिकेशन, कानपुर द्वारा किया गया है।
* इस अवसर पर एडीआरएम मनोज कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क हरिओम गुर्जर, एडवोकेट अख्तर खान ' अकेला ', भूगोलविद प्रो.प्रमोद कुमार सिंघल, , साहित्यकार विजय जोशी, पूर्व रेलवे अधिकारी राम मोहन कौशिक, पत्रकार नियाज़ मोहम्मद, के. डी.अब्बासी और अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...