. दान पर्व सक्रांति पर वासुदेव कर गए नैत्रदान
2. मरणोपरांत आँखों के दान से मनायी मकर सक्रांति
मकर सक्रांति पर दान का बहुत बड़ा महत्व है, ऐसे में कोई यदि मरणोपरांत नेत्रदान करता है तो निश्चित ही उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है । हॉस्पिटल रोड,बारां निवासी सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक,पंजाब नेशनल बैंक,वासुदेव खत्री (76 वर्ष) का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हुआ ।
अपने पिताजी के निधन की सूचना वासुदेव जी के बेटे संजय खत्री ने कोटा स्थित अपने मित्र सागर पिपलानी को दी,साथ ही पिताजी उनके नेत्रदान के लिए भी सागर जी को कहा । सागर जी ने तुरंत शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ० कुलवंत गौड़ को बाराँ जाकर नैत्रदान लेने की सूचना दी ।
डॉ गौड़,संस्था के ज्योति मित्र उत्कर्ष मिश्रा के साथ उसी समय कोटा से 80 किलोमीटर दूर बारां, नैत्रदान लेने के लिए रवाना हो गए । 1 घंटे में बाराँ,स्थित निवास पर पहुंचकर डॉ कुलवंत ने नेत्रदान की प्रक्रिया परिवार के सदस्य के बीच में संपन्न की,प्रक्रिया के दौरान वासुदेव जी के छोटे बेटे चिकित्सक रवि खत्री भी मौजूद थे ।
नेत्रदान प्रक्रिया मैं भारत विकास परिषद की बाराँ शाखा का भी सहयोग रहा । परिषद के कोषाध्यक्ष राजेंद्र डंग ने बताया कि विगत 1 वर्षों में यह भारत विकास परिषद का आठवाँ नैत्रदान संपन्न हुआ है । अपने पिता के नेत्रदान पर संजय खत्री व परिवार जनों ने भी नेत्रदान का संकल्प लेने की प्रेरणा जाहिर की है।
शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉक्टर कुलवंत गौड़ ने बताया कि नेत्रदान, देहदान के क्षेत्र में अब लोगों में स्वप्रेरणा का जागरण हुआ है,अब शहरवासी आगे आकर नेत्रदान संकल्प एवं शोक का समय आने पर दिवंगत परिजनों के नैत्रदान करवा रहे हैं । नेत्रदान से प्राप्त कॉर्निया से कई लोगों को नेत्र ज्योति लौटाने में मदद मिलती है । विगत दिनों में बाराँ जिले के सीसवाली में याकूब नाम के व्यक्ति को कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन के द्धारा नेत्र ज्योति को वापस लौटाया गया है ।
पंजाबी
समाज अध्यक्ष महेश अदलक्खा ने बताया कि, वासुदेव खत्री सामाजिक कार्यों
में सदा अग्रणी रहे हैं,इन्होंने अन्य विभिन्न संस्थाओं में अपनी विशेष
सेवाएं दी है,वह पंजाबी समाज के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)