आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 दिसंबर 2022

सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक कंपाउंडर ने 170 किलोमीटर दूर कोटा आकर लिया नेत्रदान संकल्प 

  सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक कंपाउंडर ने 170 किलोमीटर दूर कोटा आकर लिया नेत्रदान संकल्प 


शाइन इंडिया फाउंडेशन का नेत्रदान जागरूकता अभियान अब ग्रामीण क्षेत्र में भी जन अभियान बन चुका है । जागरूकता अभियान के इस क्रम में आज सुबह मध्यप्रदेश राज्य सीमा से लगा हुआ, देवरी गांव, तहसील शाहबाद निवासी सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक कंपाउंडर श्री रामकृष्ण शर्मा (71 वर्ष) ने अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र,170 किलोमीटर दूर कोटा आकर संस्था के कार्यालय में भरा । 

कोटा आकर नेत्रदान संकल्प पत्र लेने के पीछे मूल उद्देश्य यह भी था कि,वह नेत्रदान के संदर्भ में छोटी से छोटी जानकारी लेना चाहते थे, नेत्रदान संकल्प लेने के उपरांत उन्होंने यह विश्वास दिलाया है कि,वह अपने क्षेत्र में शीघ्र ही एक नेत्रदान संकल्प शिविर का आयोजन करेंगे और ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को नेत्रदान संकल्प के साथ साथ और शोक की घड़ी में नेत्रदान हो सके इसके लिए प्रेरित करेंगे ।

थोड़े समय पहले उन्हीं के क्षेत्र से कमला बाई जैन के देहदान हुआ था तभी से इनके मन में नेत्रदान का संकल्प पत्र लेने की इच्छा थी, संस्था के ज्योति मित्र टिंकू ओझा से बातचीत करने के उपरांत उन्होंने कोटा आकर अपना नेत्रदान संकल्प पत्र भरने का मन बनाया । 

संस्था सदस्यों ने बताया कि यह पहली बार हुआ जब नेत्रदान संकल्प लेने के लिए एक 71 वर्षीय व्यक्ति, 170 किलोमीटर दूर से आया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...