आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 नवंबर 2022

फ़र्ज़ कीजिए आप चाय का कप हाथ मे लिए खड़े हैं और कोई आपको धक्का दे देता है, तो क्या होता है

 

*मन की बात **
*छलकता क्या है.*
फ़र्ज़ कीजिए आप चाय का कप हाथ मे लिए खड़े हैं और कोई आपको धक्का दे देता है, तो क्या होता है ?
आप के कप से चाय छलक जाती है। अगर आप से पूछा जाए के आप के कप से चाय क्यों छलकी ? तो आप का जवाब होगा-
"क्योंकि फलां ने मुझे धक्का दिया" इसलिए।
*गलत है जवाब*
दुरुस्त जवाब ये है के आप के कप में चाय थी इस लिए छलकी। आप के कप से वही छलकेगा जो उसमे है।
*इसी तरह जब ज़िंदगी मे हमें धक्के लगते हैं लोगों के रवैयों से, तो उस वक़्त हमारी असलियत ही छलकती है। आप का असल उस वक़्त तक सामने नही आता जब तक आप को धक्का न लगे, तो देखना ये है के जब आप को धक्का लगा तो क्या छलका ?*
*सब्र, खामोशी, शुक्र गुज़ारी, रवादारी, सुकून, इंसानियत, वक़ार।*
या
*गुस्सा, कड़वाहट, जुनून, हसद, नफरत, हिकारत,*
फैसला हमारे अख्तियार में है। चुन लीजिये.।
*AJK*


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...