आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 अक्तूबर 2022

शुक्रिया , दिल से शुक्रिया , मेरे हमदर्दों , मुझ नाचीज़ अख्तर खान अकेला ,पर महरबानों की ,इस मोहब्बत , हौसला अफ़ज़ाई के लिए शुक्रिया ,

 शुक्रिया , दिल से शुक्रिया , मेरे हमदर्दों , मुझ  नाचीज़ अख्तर खान अकेला ,पर महरबानों की ,इस मोहब्बत , हौसला अफ़ज़ाई के लिए शुक्रिया , ,
वरिष्ठ वकील , लेखक , साहित्यकार , सोशल मिडिया एक्टिविस्ट , स्वतंत्र पत्रकार , समाजसेवी , एडवोकेट अख्तर खान अकेला की , 35 हज़ार 786 पोस्टें पूरी होने पर, , कोटा शहर की सभी संस्थाओं , प्रबुद्ध  लोगों ने उन्हें सम्मानित किया, ,  आल  इंडिया पीस मिशन के कोटा जिला अध्यक्ष सूफी ज़हीर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में , एडवोकेट अख्तर खान अकेला को सम्मानित किया  गया , , कार्यक्रम में सूफी ज़हीर ने , एडवोकेट अख्तर खान अकेला के कृतित्व , व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा ,के एडवोकेट अख्तर  खान अकेला यूँ तो , टोंक स्टेट झालावाड़ ज़िले के पिड़ावा क्षेत्र के कड़ोदिया की सम्मानित जागीर दार फेमिली से हैं , इनके स्वर्गीय पिता , इंजीनियर असगर अली , अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज़ रहे हैं , खुद अख्तर खान अकेला भी, ऍन सी सी के प्रशिक्षित केडेट हैं, और निशानेबाज़ी में , राष्ट्रपति पुरस्कृत हैं , जबकि  ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के महासचिव होने के नाते , मानवाधिकार संरक्षण क्षेत्र में कार्यरत हैं, ,, राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग में , सबसे पहली शिकायत इन्ही के द्वारा दर्ज कराने ऐतिहासिक रिकॉर्ड ,है , और इसी शिकायत का निस्तारण भी सबसे पहले  राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग  का रिकॉर्ड बना है  ,जिसमे, पुलिस अधीक्षक , सहित कई लोगों के  खिलाफ थाने में पिटाई के मामले में , मुक़दमा  दर्ज ,होकर  पीड़ित को नक़द मुआवज़ा भी दिलवाया है ,, राज्य मानवाधिकार आयोग के गठन के बाद भी , राज्य मानवाधिकार आयोग  में,इन्ही के ज़रिये पहली शिकायत दर्ज हुई , और थानाधिकारी द्वारा मूंछ काटने की शिकायत  पर,   मूंछ राजस्थान की आन बान शान का प्रतीक मानकर, थानाधिकारी के खिलाफ संज्ञान लेकर कार्यवाही हुई,, सूफी ज़हीर ने बताया के अख्तर खान अकेला , समाज सेवी संस्थाओं में लगातार सक्रिय रहे हैं  यह वर्ष 1998 से 2014 तक लगातार कोटा जिला वक़्फ़ कमेटी में , वरिष्ठ उपाध्यक्ष , विधि सलाहकार पद पर रहे हैं  जबकि  उर्दू संरक्षण आंदोलन के लिए गठित तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान में कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद की सरपरस्ती में , प्रदेश को कोऑर्डिनेटर भी ,हैं  अख्तर खान अकेला ,भारतेन्दु समिति साहित्यिक संस्था , रेडक्रॉस सोसायटी , सहित कई संस्थाओं के सक्रिय सदस्य है, जबकि प्रेस क्लब कोटा में , अख्तर खान अकेला , लगातार पदाधिकारी रहे ,, इन्हे वर्ष 2016 मे नामांकन भरने के ,बाद  अचानक बाहर जाना ,पढ़ा यह वोट लेने के लिए पत्रकार सदस्य साथियों से वोट मांगने के लिए उपस्थित भी नहीं रहे , फिर भी , हर दिल अज़ीज़ लोकप्रिय होने के कारण , प्रेस क्लब के चुनाव के , दिन , इनकी अनुपस्थिति में वोटिंग होने पर भी , इन्हे एक तरफा वोटों से , प्रेस क्लब कोटा में निर्वाचित करने का रिकॉर्ड बना है, सूफी ज़हीर ने बताया की अख्तर खान अकेला,  लगातार समाजसेवा, क्षेत्र के मुद्दों ,सहित  जनहित मामलों को उजागर करते रहे हैं , इसके लिए  उन्होंने जनहित याचिका के माध्यम से , कई मामलों में, ऐतिहासिक निर्णय करवाए है , ,,जैसे  आम आदमी को फुटपाथ से अतिक्रमण ,हठाकर  उसे फुटपाथ पर चलने के अधिकार को बहाल   करवाना , ,कोटा शहर की सड़कों से आवारा जानवरों के उत्पात को खत्म कर, उनकी धरपकड़ ,करना ,, सर्कस में,   जानवरों के साथ पशु क्रूरता    करने से , ,जानवरों का उपयोग रुकवाना ,,  कोटा मेला दशहरे को अव्यवस्था से बचाने के लिए हेमामालिनी का कार्यक्रम , ,रुकवाना ,  कोटा मेला दशहरा के वायली फेयर इतिहास को खत्म ,कर  नया उद्घाटन इतिहास बनाने से रुकवाने के लिए जनहित याचिका का आदेश, , यातायात पुलिस द्वारा , विधि नियमों के खिलाफ , हेलमेट चालान बनाने पर कोर्ट से स्थगन आदेश करवाना , सर्दी ,गर्मी  में,पीड़ित मज़दूरों को , आश्रय स्थल,  रेन ,बसेरे सरकारी खर्च पर, बनाकर, उन्हें स्थाई आश्रय दिलवाने का कोर्ट से आदेश करवाना ,,  जेलों में, अभियुक्तों को , कंबल , खाने के बर्तन , इलाज की सुविधाओं के ,साथ , भेड़ बकरियों की तरह , भरने से ,रोकने  और सभी जेल मेन्युअल के निर्देशानुसार सुविधाएँ दिलवाने का जनहित याचिका में आदेश दिलवाने , सहित इनकी कई उपलब्धियां रही हैं, , सूफी ज़हीर ,ने बताया की , अख्तर खान अकेला , बाल्यकाल से ही लिखने के शौक़ीन रहे हैं  ,, लोटपोट , धर्मयुग, चंदामामा , सरिता , मुक्त ,मनोहर कहानियां वगेरा में इनके लेख , , कहानियां , छोटी कविताये , लगातार प्रकाशित होती रही हैं ,   फिर इन्हे पत्रकारिता का शोक होने से , यह कोटा दैनिक  धरती करे पुकार , दैनिक जननायक के सम्पादक रहे , यह जनहठ , सांध्य दैनिक अमर नायक , ,, साप्ताहिक अमन का रक्षक , सहित कई अख़बारों के सम्पादक , ,रहे  , वर्तमान में भी अख्तर खान कई समाचार पत्रों में विधि सलाहकार हैं , जबकि आर के करंजिया , के ब्लिट्स समाचार पत्र में भी यह रिपोर्टर रहे हैं , कोटा दैनिक भास्कर , में दो वर्ष से भी अधिक समय तक , इनके 2003 के अंतराल में विधिक साक्षरता संबंधित क़ानूनी जानकारी को लेकर प्रतिदिन लेख प्रकाशित हुए हैं , ,जो विधिक साक्षरता  क्षेत्र में सराहनीय है , ,अख्तर खान अकेला को पत्रकारिता कार्यकाल में,  कई पुरस्कार , सम्मान से सम्मानित भी किया जाता रहा है, ,  अख्तर खान अकेला ,ने  पत्रकारिता में , आओ बस्ती चलें , के माध्यम से हर बस्ती की समस्या  उठाई,जबकि , आप से  मिलिए कार्यक्रम के ज़रिये, , शहर की हस्तियों को , आम जनता से  परिचय कराया , ,सूफी ज़हीर ने बताया  कि अख्तर खान अकेला, वरिष्ठ वकील है , अभिभाषक परिषद कार्यकारिणी में भी रहे हैं , अभिभाषकों की हर समस्या के वक़्त , कंधे से कंधा मिलाकर , आंदोलन के सक्रिय साथी रहते हैं , वर्तमान में , यह राजकीय अधिवक्ता भी हैं , जबकि अभिभाषक परिषद कोटा में , हाल ही ,में  वकीलों में पक्षकार  द्वारा वकील बदलने पर , जो समस्याएं  आती ,हैं  उस वकालतनामा ,ऍन ओ सी कमेटी , के संयोजक के रूप में , ऐतिहासिक रिपोर्ट पेशकर ,नियम लागू करवाने वाले अभिभाषक भी हैं ,, सूफी ज़हीर ने बताया कि अख्तर खान ,अकेला  वकालत में व्यस्त रहने , के बावजूद भी रोज़ लिखते हैं , हर विषय पर लिखते हैं , लोगों के जन्म दिन पर लिखते हैं , तो अधिकारीयों के अव्यवस्थित कामों के लिए लिखते हैं , बेहतर सुझाव देने वाले लेख भी लिखते हैं , जबकि अख्तर खान , बचपन से ही , नियमित  पत्र लिखने के आदि  है,आज भी नियमित रूप से रोज़मर्रा , अख्तर खान ,अकेला  जिला  कलेक्टर , मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति , सहित कई ज़िम्मेदारों को नियमित , प्रतिदिन समस्याओं के समाधान के लिए पत्र लिखते हैं , ज़रिये ई मेल शिकायत करते है,  यही वजह रही है , के ट्रेडिल पत्रकारिता के वक़्त , जब , राजीव गांधी देश के प्रधामंत्री बने , तो इन्होने , पत्र के माध्यम से उन्हें कुछ प्रश्न भेजकर, साक्षत्कार के रूप में , जवाब देने खुद राजीव जी की राइटिंग में ही जवाब देने का निवेदन किया तो राजिव जी ने उस पत्र को गंभीरता से लेकर , उनका पहला पत्र साक्षात्कार के रूप में हर सवाल का जवाब उनकी खुद की हेंड राइटिंग में लिखकर भेजा , जो सर्व प्रथम दैनिक धरती करे पुकार में  प्रकाशित हुआ , जो अपने आप में इतिहास है , ,सूफी ज़हीर ने बताया की , लिखना अख्तर खान अकेला , की आदत है , बेहतर  लिखना इनकी पहचान है , हर ज्वलंत मुद्दे पर रोज़ लिखना इनकी ज़िम्मेदारी है , इसीलिए , इंडियन ब्लॉगर एसोसिएशन , इनके हिंदी ब्लॉग को, हर साल ,अव्वल दर्जा देता है, वर्तमान में , अख्तर खान अकेला ने , अल्प समय में हर मुद्दों पर , नियमित लिखते हुए , 35 हज़ार 786 पोस्ट  लिखने का जो , रिकॉर्ड बनाया है , इसके लिए इन्हे आल इण्डिया पीस मिशन की तरफ , से कोटा शहर के सभी प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों की तरफ ,से बधाई मुबारकबाद , ,,,, इस मौके पर,  खादी ग्रामोद्योग के , उपाध्यक्ष गांधीवादी विचारक पंकज मेहता , वरिष्ठ पत्रकार , लेखक, समाजसेवी , गाँधीवादी , इंजीनियर नरेश विजय वर्गीय ,, पूर्व संयुक्त निदेशक जन सम्पर्क , विख्यात लेखक , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल , सुल्तानपुर के  पूर्व प्रधान , पंचायत समिति डाइरेक्टर , रईस खान , कोटा संभागीय पुस्तकालय के प्रभारी डॉक्टर , दीपक श्रीवास्तव , ,कोटा के हर लम्हे को , अपने कैमरे में क़ैद कर पत्रकारिता के ज़रिये फोटो पत्रकारिता को नया आयाम देने ,वाले  प्रेस फोटोग्राफर , सुधींद्र गोड़ , वरिष्ठ पत्रकार , के डी अब्बासी , के के शर्मा , कमल , बालकल्याण समिति के सदस्य एडवोकेट आबिद हुसैन अब्बासी , सहित कई पत्रकार , समाजसेवक , संगठन के लोग  उपस्थित रहे , ,, सूफी ज़हीर अहमद ,,  कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...