आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अगस्त 2022

संभाग की संस्था स्वतंत्रता दिवस पर झालावाड़ जिले में सम्मानित

 संभाग की संस्था स्वतंत्रता दिवस पर झालावाड़ जिले में सम्मानित

2. नेत्रदान के उत्कृष्ट कार्यो के लिए कोटा की संस्था झालावाड़ में सम्मानित
3. *शाइन इंडिया फाउंडेशन को नेत्रदान के कार्यों के लिए झालावाड़ जिला कलेक्टर के द्वारा सम्मान'* 

संभाग स्तर पर नेत्रदान-अंगदान और देहदान के लिए सम्मिलित रूप से अनवरत कार्य कर रही संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झालावाड़ जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित एवं जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के द्धारा नेत्रदान के विषय में उल्लेखनीय कार्यों के लिए, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इस सम्मान को शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़, ज्योति मित्र कमलेश दलाल, अजय मोमिया, नितिन कटारिया, डॉ मनोज शर्मा आदि सदस्यों ने प्राप्त किया। सम्मानित किया गया है ।

शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ ने  बताया कि 11 वर्षों से इस संस्था के अनवरत कार्य करने से न सिर्फ कोटा शहर में बल्कि कोटा के आसपास के 200 किलोमीटर के दायरे में ज्यादातर गांव व शहर नेत्रदान के कार्य से अब भलीभांति परिचित हैं,एक समय था,जब नेत्रदान के बारे में बात करने से भी लोग कतराते थे, परंतु ज्योति मित्रों के लगातार जागरूक अभियान आयोजित करने से आज हाड़ौती संभाग संपूर्ण राजस्थान प्रदेश में नैत्रदान के क्षेत्र में दूसरे पायदान पर है ।

डॉ गौड़ ने यह भी बताया कि पिछले 11 वर्षों से संस्था कोटा संभाग ने नेत्रदान, अंगदान और देहदान के कार्य को प्रमुखता से कर रही है, तथा संस्था द्वारा अभी तक 752 जोड़ी नेत्रदान प्राप्त किए जा चुके हैं, जिसके माध्यम से कई असहाय नेत्रहीनों को नई नेत्र ज्योति प्रदान की जा चुकी है ।

शाइन इंडिया फाउंडेशन ने इस सम्मान को संभाग के नेत्रदानी व उनके परिजनों को समर्पित किया है,नेत्रदान में सभी सहयोग-कर्ताओं और नेत्रदान के लिए प्रेरित करने वालों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है,और इसी कारण से हमारा कोटा संभाग,राजस्थान प्रदेश से होने वाले कुल नेत्रदान का सबसे अधिक प्रतिशत रखता है । संस्था सदस्यों  ने नेत्रदान के कार्य को उत्कृष्ट आयाम तक पहुँचाने में सभी समाचार पत्रों और मीडिया बंधुओं के अथक योगदान की सराहना की है। 

प्रेषक:
डॉ कुलवंत गौड़
शाइन इंडिया फाउंडेशन, कोटा
8386900102

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...