आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अगस्त 2022

गोडसे ने तो गाँधी की हत्या की थी , कुछ समर्थकों ने गाँधी के विचारक की हत्या की है

 गोडसे ने तो गाँधी की हत्या की थी , कुछ समर्थकों ने गाँधी के विचारक की हत्या की है , लेकिन अब , गुजरात में , गांधी की स्मृतियाँ , उनकी यादें , उनका इतिहास ,, आज़ादी के आन्दोलन की तैयारियों का हेडक्वार्टर , साबरमती आश्रम तोड़ने के कोशिश , गांधी के इतिहास को मिटाने की साज़िश ,है , लेकिन कांग्रेस ऐसा हरगिज़ होने नहीं देगी ,, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य , गाँधी विचारक कोटा , जिला गांधी कार्यकम समिति के संयोजक , पंकज मेहता , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य , अख्तर खान अकेला ने कहा के , गुजरात सरकार के अधिकारीयों की इस तरह की हरकतों पर ,माननीय प्रधानमंत्री महोदय को तुरंत रोक लगाना चाहिए ,,, पंकज मेहता ,ने कहा , के ,, महात्मा गांधी कांग्रेस के नहीं , भारत के नहीं , पुरे विश्व के अहिंसा गुरु है ,,, उन्होंने कहा , गांधी ,, एक विचार है , गांधी एक सादगी , राष्ट्रभक्ति का नाम है , गांधी आश्रम , एक सादगी का प्रतीक है , देश की आज़ादी की जंग की अहिंसा की तय्यारियों की पाठशाला है ,, लेकिन आधुनिकीकरण कहो , या फिर बदले का भाव , विश्व पर्यटकों में ,गांधी के विचार का प्रतीक साबरमती आश्रम ,तोड़कर , उसका स्वरूप , संग्रहालय का करने के पीछे , इतिहास , तथ्य , विचारधारा , अहिंसा का पाठ , सहित , गांधी की स्मृतियों को तहस नहस करने की साज़िश है , ,पंकज मेहता , अख्तर खान अकेला ने कहा , के एक तरफ तो भाजपा की दुरंगी निति में , इनके संविधान की शुरआत में , साफ कहा है ,के जो व्यक्ति गांधी विचारों का समर्थक होगा , वहीँ भाजपा का सदस्य बनने की योग्यता रखने वाला होगा , दूसरी तरफ , खुद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर , विदेशों में , महात्मा गाँधी के विचारों की बातें करते है , लेकिन विश्व प्रसिद्ध , गाँधी विचारधारा ,, अहिंसा की पाठशाला , ,साबरमती आश्रम , का अस्तित्व खत्म करने की गुजरात सरकार की साज़िशों के खिलाफ , उनकी चुप्प्पी गाँधी के प्रति उनके सम्मान को संदिग्ध बना देता है , पंकज मेहता ने कहा , गाँधी विचारक इस मामले में , जल्द ही एक आपात बैठक बुलाकर ,गाँधी की प्रेरणा , गाँधी की अस्त्तिव , गाँधी की अहिंसा की पाठशाला को बचाने के लिए ,, गाँधीवादी तरीके से आंदोलन की भूमिका तय्यार कर्नेगे और हर हाल में साबरमती आश्रम के अस्तित्व को सुरक्षित रखने के ,, किसी भी क़ुरबानी देने के जज़्बे के साथ ,, प्रयास करेंगे ,,, अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...