आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अगस्त 2022

कलाल समाज के सर्वांगींण विकास के लिए होंगे अभूतपूर्व कार्य : पारेता

 

कलाल समाज के सर्वांगींण विकास के लिए होंगे अभूतपूर्व कार्य : पारेता
- समाज के हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर करेंगे कार्य क्षत्रिय कलाल समाज चुनाव आज
कोटा।हैहय क्षत्रिय कलाल समाज कोटा के 7 अगस्त रविवार को होने जा रहे चुनाव में राहुल पारेता पैनल को समाज का भरपूर आशीर्वाद, प्यार व समर्थन मिला है, चुनाव में कलाल समाज के सर्वांगींण विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए जाएंगे। राहुल पारेता ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि समाज के हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किए जाएंगे। हर समस्या का समाधान समय पर व समन्वय स्थापित कर होगा। पारेता ने कहा कि पूरा समाज एक परिवार है और परिवार में बडों का आशीर्वाद लेकर काम होगा तो युवाओं का साथ लेकर सभी की सहमति जिस कार्य के लिए बनेगी उसे प्राथमिकता से पूरा करेंगे। पारेता पैनल का चुनाव चिन्ह शंख है। ऐसे में समाज के हर वर्ग से चुनाव में शंख पर मोहर लगाने की अपील की गई है। एक बार सेवा का मौका मिलते ही पूरे समाज में नई उर्जा का संचार होगा और हर क्षेत्र में सामथार्नुसार कार्य होंगे। इस अवसर पर कलाल समाज के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण मेवाडा, नरेन्द्र भास्कर, महावीर कलवार, पारेता पंचायत के संस्थापक धनश्याम वर्मा, अध्यक्ष जगन्नाथ पारेता, पूर्व महासचिव हरि शंकर माहुर, कलाल महिला क्लब अध्यक्ष मिथिलेश पारेता सहित कई लोग उपस्थित रहे।
- योजनाओं का लाभ जो समाज को दिया जाएगा
राहुल पारेता पैनल द्वारा समाज उत्थान के लिए कई कार्य किए जाएंगे, जिसके तहत विधवाओं को पेंशन, समाज की हर पंचायत को ढाई लाख रुपए, युवाओं को रोजगार के लिए लोन, बालिका छात्रावास को पांच मंजिला बनाना, सामुदायिक भवन और बालक वर्ग के लिए छात्रावास में नए कमरें बनाए जाने की योजना है, जिसे जीत के साथ ही धरातल पर लाया जाएगा। इसके साथ ही कलाल समाज के लिए शादी समारोह के लिए कलाल भवन को पहले 80 हजार में दिया जाता था उसे हमारा पैनल 25 हजार रुपए में देगा। वहीं कोटा शहर में समाज का एक मंदिर हो ऐसा प्रयास किया जाएगा। कई धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम होंगे, इसके साथ ही समाज की प्रतिभाओं के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास होंगे, शिक्षा से समाज के निर्धन वर्ग को जोड़ते हुए उन्हें आर्थिक समस्या नहीं आने दी जाएगी।
- ये है राहुल पारेता पैनल
कलाल समाज के चुनाव में राहुल पारेता पैनल में अनिल पारेता, आनंद मेवाडा, किशन गोपाल पारेता, जगदीश मेवाडा, नरेश तलाईचा, पवन माहूर, प्रकाश सुवालका, बद्रीलाल पारेता, मनोज कुमार वर्मा, राहुल पारेता, रिखबचन्द, शांति सुवालका, हरिप्रसाद राही, हरीश पारेता, हेमराज सुवालका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...