आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 जुलाई 2022

कोटा में ग्रामीण , कच्ची बस्तियों , पुरानी बस्तियों में वेक्सिनेशन वेन मोबाईल वेक्सिनेशन सहित , दवा खरीद , वगेरा मामलों में ,जिला कलेक्टर के अनावश्यक अड़ंगेबाजी के चलते इसका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुँचने पर ज़िम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने और उक्त योजना को शीघ्र लागू कर जनता को लाभान्वित करने के क्रम में ,

 प्रतिष्ठा में ,
आदरणीय अशोक जी गहलोत साहब,
मुख्यमंत्री
राजस्थान सरकार
बंगला 8 सिविल लाइंस जयपुर , राजस्थान

विषय ,, कोटा में ग्रामीण , कच्ची बस्तियों , पुरानी बस्तियों में वेक्सिनेशन वेन मोबाईल वेक्सिनेशन सहित , दवा खरीद , वगेरा मामलों में ,जिला कलेक्टर के अनावश्यक अड़ंगेबाजी के चलते इसका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुँचने पर ज़िम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने और उक्त योजना को शीघ्र लागू कर जनता को लाभान्वित करने के क्रम में ,

मान्यवर ,
उपरोक्त विषय में निवेदन है की , कोटा सहित राजस्थान में ,फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ ग्राउंड लेवल तक , हर व्यक्ति के पास ,पहुंचे  और , कुपोषित बस्तियों सहित , उपेक्षित परिवार ,  उपेक्षित बच्चों तक, निर्धन,, गरीब कच्ची बस्तियों , अन्य बस्तियों ,ग्रामीण क्षेत्रों में ,चिकित्सा की सभी व्यवस्था तत्काल पहुंचे , इसकी आप व्यवस्था करते रहे हैं, इस मामले कोटा सहित, पुरे राजस्थान में आपके निर्देशानुसार , चिकित्सा क्षेत्र में सुधारात्मक व्यवस्थाएं चल रही है ,आदरणीय नवम्बर 2021 के आसपास , कोटा में तात्कालिक जिला कलेक्टर श्री उज्जवल राठोड ने , आपके निर्देशित चिकित्सा सुधार कार्य्रकमों के चलते , कोटा ज़िले , खासकर गरीब , निर्धन बस्तियों , उपेक्षित बच्चों , बुज़ुर्गों के घर घर जाकर वेक्सिनेशन अभियान चलाने के लिए ,, , मोबाईल वेक्सिनेशन के लिए , क़रीब 14 लाख रूपये स्वीकृत किये थे , कोटा  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में , जैसे ही प्रस्ताव , तय्यार कर पत्रावली स्वीकृति के लिए भेजी , इसी बीच , उज्ज्वल राठोड का कोटा कलेक्टर पद से स्थानांतरण हो गया , उनकी जगह , श्री हरिमोहन मीणा , को कलेक्टर लगाया गया , कच्ची बस्ती , उपेक्षित बच्चे , गरीब , निर्धन बस्तियों के लोग, इस वेक्सिनेशन योजना की क्रियान्विति के लिए रोज़ प्रतीक्षा में रहे , लेकिन पत्रावली , कलेक्टर की अनावश्यक रुकावटों की टिप्णियों से बाहर ही नहीं निकल पाई , ,आज पुरे छह माह से भी ज़्यादा वक़्त गुज़रने पर भी , वेक्सिनेशन मोबाइल व्यवस्था , प्रारंभ नहीं हो पायी है ,जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी , के कार्यालय में , निर्धन बस्तियों और उपेक्षित बच्चों के लिए काम करने वाली संस्थाए मोबाइल वेक्सिनेशन के लिए , रोज़ तलाश रहे है , लेकिन तात्कालिक कोटा कलेक्टर रहे , हरिमोहन जी मीणा ने उक्त पत्रावली को हेल्ड अप करते हुए कई तरह की बाधाएं खडी कर दीं ,,  आदरणीय , बच्चों के लिए स्कूलों में , घर्रों पर वेक्सिनेशन है , लेकिन कच्ची बस्तियों , गरीब बस्तियों ,  पुराने बस्तियों सहित कई बस्तियों में , उपेक्षित  बच्चे भी हैं , जो स्कूलों में नहीं जा पा रहे है , जो बच्चे उपेक्षित है, उनके माता पिता उन्हें , भीख मांगने के लिए , चौराहों , गलियों पर भेज रहे हैं ,ऐसे बच्चों , बुज़ुर्गों भी आपने मोबाइल वेक्सिनेशन व्यवस्था से लाभान्वित करने का जो सुखद सपना देखा है , उसे कोटा में जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मोबाइल वेक्सिनेशन वेन  की सभी बाधाएं दुर करना ज़रूरी हैं , इतना ही नहीं ऐसे पुनीत कार्य , की क्रियान्विति में ,स्वीकृत बजट के बाद भी, जो रुकावटें अनावश्यक डालकर इस योजना को, ,ज़रूरतमन्दों से जिस अधिकारी ने दूर रखने के प्रयास किये है,  ऐसे अधिकारी के खिलाफ भी पत्रावली तलब करते ,हुए  उन्हें दण्डित भी करना चाहिए , ताकि भविष्य में, आप द्वारा चलाई गई , कल्याणकारी , किसी भी योजना में कोई भी अधिकारी अनावश्यक रुकावटे खडी कर , आम जनता से आपकी योजनाओं को दूर करने के पहले , सबक़ सिखाने वाली कार्यवाही का उसके दिल में खौफ रहे ,,
आदरणीय , अस्पतालों , डिस्पेंसरियों में  जो दवाएं नहीं है, उसके लिए कोटा ज़िले में,  पचास लाख तक की दवाएं , खरीदने के मामले में भी, डिमांड के आधार पर , दवाओं की खरीद , को लेकर , पत्रावली , काफी दिनों तक इन्ही , आदरणीय हरिमोहन जी मीणा साहब तात्कालिक कलेक्टर के पास आती जाती रही है, अटकती रही है, जबकि भाजपा के विधायक संदीप शर्मा ने,  आम  मरीज़ों की सुविधा के लिए, एम्बुलेंस के लिए 40 लकह रूपये विधायक कोष से देने की स्वीकृति दी , उस पत्रावली को भी, फूटबाल बनाकर रख दिया, नतीजा , नवबंर 2021 एम्बुलेंस स्वीकृति का लाभ,अभी तक लोगों की पहुंच से दूर है,
आदरणीय आप गाँधीवादी है, संवेदनशील है, तत्काल सरकारी योजनाओं,  सुविधाओं का लाभ , आम ज़रूरत मंद तक पहुंचे यही आपका लक्ष्य है , लेकिन कुछ अधिकारी अगर , अनावश्यक अड़ंगेबाजी पत्रावलियों में लगाकर, ऐसी योजनाओं की क्रियान्विति को, सात सात महीने देरी कर देंगे , तो आम जनता के लिए आपकी स्वीकृत योजनाओं का कोई फायदा लोगो तक नहीं पहुंच पायेगा , ऐसे में कोटा में ही नहीं , पुरे राजस्थान में , ऐसे मामलों की समीक्षा , करवाने के निर्देश देकर, , चिकित्सा , सहित हर क्षेत्र में , फ्लेशिप योजना , या कोई सी भी कल्याणकारी योजना का लाभ अगर अनावश्यक रूप से ,रोकने का प्रयास किया जा रहा है , और पत्रावली में स्वीकृति के पहले , फुटबाल का मैच सात सात महीने तक खेला जा रहा है , तो ऐसे अधिकारीयों को चिन्हित कर , उनके खिलाफ कार्यवाही करना ज़रूरी है ,
धन्यवाद ,

आपका ही ,
एडवोकेट अख्तर खान अकेला
सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी,
संभागीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग ,
2 थ 15 मैन रोड विज्ञाननगर कोटा 324005
राजस्थान ,मोबाइल ,9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...