आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 अक्तूबर 2021

अवैध खनन ,अवैध शराब ,सट्टा नए पुलिस अधीक्षक के लिए चुनौती

 

अवैध खनन ,अवैध शराब ,सट्टा नए पुलिस अधीक्षक के लिए चुनौती !!!
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आजकल में संभालेंगे पदभार
के के शर्मा "कमल "
कोटा । कोटा के ग्रामीण क्षेत्र के आमजन का दिल जीतना है तो कोटा ग्रामीण क्षेत्र में अवैध खनन अवैध शराब सट्टा अवैध वाहन जैसी चुनौतियों से 2-4 हाथ करना पड़ेगा कोटा ग्रामीण के नए पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर को।
विगत दिनों कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के स्थानांतरण के बाद कविंद्र सिंह सागर कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण संभाल लेंगे लेकिन चुनौतियां से निपटने के लिए विशेष कार्य योजना से कार्य करना होगा ।
कोटा ग्रामीण के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में सागर के सामने चुनौतियां अपार है इनसे वह कैसे पाएंगे पार यह एक सवाल आम जनता के सामने उठ खड़ा हुआ है।
कोटा ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न नदियों के किनारे अवैध रूप से खनन की बहुतायत रहती है ऐसे में अवैध खनन को रोकना भी पुलिस के लिए एक चुनौती है अवैध खनन कर्ताओं के द्वारा कई गुट बनाकर के खनन का कार्य किया जाता है ऐसे में विभिन्न गुटों में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं ऐसे में अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई भी नए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के लिए चुनौती है ,वही रामगंजमंडी,सातलखेडी, मोडक,सुकेत क्षेत्र में कोटा स्टोन की खाने व क्षेत्र में अवैध खनन व अपराधियों की बहुतायत भी एक चुनौती ही है जिस से पार पाने के लिए नवागत पुलिस अधीक्षक को विशेष कार्य योजना बनाकर अंजाम देना होगा।
पुलिस महकमे पर विगत दिनों से अवैध शराब सट्टा संचालन को लेकर उठी उंगलियां व प्रॉपर्टी डीलरों के साथ पार्टियां और गठजोड़ से जहां पुलिस का आमजन में विश्वास की साख पर प्रश्नचिन्ह लगा उसको देखते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक को सिंघम की भूमिका में आना ही होगा ।
ग्रामीण क्षेत्र के बड़े कस्बों कैथून सांगोद इटावा सुल्तानपुर रामगंज मंडी मंडाना सुकेत दरा कनवास समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गांव गांव ढाणी ढाणी में बिक रही अवैध शराब तथा माफियाओं का जमावड़ा और संचालन को रोक पाना भी चुनौती रहेगा नवागत पुलिस अधीक्षक किस कार्यशैली से काम करेंगे यह तो थोड़े दिनों के बाद पता चलेगा किंतु कोटा ग्रामीण क्षेत्र में अवैध धंधों की बाढ़ को किस प्रकार से रोक सकेंगे यह देखने के लिए आम जनता जागरूक होकर नए पुलिस कप्तान की कार्रवाई पर टकटकी लगाए हुए हैं ।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सागर के सामने सबसे बड़ी चुनौती राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य राजमार्ग समेत विभिन्न गांव कस्बों में कुकुरमुत्ते की तरह उगे हुए प्रॉपर्टी डीलरों के द्वारा आम जनता के साथ धोखाधड़ी एवं अन्य प्रकरणों के संदर्भ में थानाअधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों के प्रॉपर्टी व्यवसाय में शामिल लोगों से गठजोड़ को तोड़कर आम जनता को राहत प्रदान कर पुलिस की छवि को साफ सुथरा बनाना होगा। ग्रामीण क्षेत्र के नए पुलिस कप्तान को पुलिस के ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर को चरितार्थ करने के लिए गठजोड़ को नेस्तनाबूद कर कुछ अलग हटकर कार्य करने से ही आमजन में सन्देश जा सकेगा ।
कोटा ग्रामीण क्षेत्र में हालात यह है कि प्रॉपर्टी व्यवसाय में पेर जमा चुके अपराधी प्रवृत्ति के कुछ लोगों द्वारा आमजन को प्रॉपर्टी की खरीदी बेचान में रोड़ा डालना व कब्जा करना डराना धमकाना आम बात हो गई है अपराधियों की पुलिस से सांठगांठ के चलते वास्तविक मालिक को पुलिस थानों के चक्कर लगाना मजबूरी हो गई है ।
कोटा ग्रामीण क्षेत्र के गांव कस्बा ढाणियों में जगह-जगह विभिन्न इलाकों में अवैध शराब की अनगिनत दुकाने अवैध कारोबार के रूप में संचालित हैं जिन्हें पुलिस गाहे-बेगाहे , कभी-कभार ढूंढ कर बंद करा देती है उनके खिलाफ फौरी कार्रवाई कर छोड़ देती है, कई जगह पर आंदोलन भी हुए हैं, और होते हैं पर प्रभावी रोक लगाकर आमजन में विश्वास बढ़ाए रखना भी एक चुनौती है ।
कोटा ग्रामीण के थाना क्षेत्रों में एक रुपए के 80 रुपए के फेर में ग्रामीणों की गाढ़ी कमाई को सट्टे में लगवाने वाले सटोरियों की भी बाढ़ सी आई हुई है हर बड़े कस्बे और उससे सटे छोटे कस्बों में जगह-जगह पर सट्टे की पर्चियां काटने का धंधा फल फूल रहा है ऐसे में सटोरियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करना भी पुलिस अधीक्षक के लिए एक चुनौती का काम है।
कोटा ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अवैध वाहनों के द्वारा चरमराती यातायात व्यवस्था को भी पटरी पर लाने काश कार्य एक चुनौती है । मध्य प्रदेश सीमा से सटे होने के चलते कोटा के ग्रामीण क्षेत्रों में , कुछ अपराधी तत्वों ने अपनी शरण स्थली बना लिया है कोटा ग्रामीण क्षेत्र के कस्बों एवं ग्रामों में विभिन्न कॉलोनियों रिहायशी इलाकों मैं बेखौफ होकर रह रहे हैं ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी एवं रोकथाम व कोटा ग्रामीण क्षेत्र में में अमन चैन कायम करना नए पुलिस कप्तान के लिए भी चुनौती भरा कार्य है। पुलिस कप्तान की कार्यप्रणाली ही कोटा के ग्रामीणों की दशा और दिशा तय करेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...