आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जून 2021

, कोटा नगर दंडनायक , श्री आर डी मीणा के ,पुत्र मोह ,लाइसेंस प्रकरण सहित , उनके सभी क्रियाकलापों की जांच

माननीय मुख्यमंत्री  महोदय
सचिवालय
राजस्थान सरकार ,  जयपुर राजस्थान

विषय , कोटा नगर दंडनायक , श्री आर डी मीणा के ,पुत्र मोह ,लाइसेंस प्रकरण सहित , उनके सभी क्रियाकलापों की जांच कराने के क्रम में ,,
मान्यवर ,
उपरोक्त विषय में निवेदन है की , कोटा नगर दंडनायक पद पर नियुक्त , श्री आर डी मीणा हाड़ोती कोटा संभाग के ही स्थाई निवासी है , और उनकी सभी नियुक्तियां यहीं आसपास होने से , उनके क्रियाकलापों में कई अनियमितताएं है ,, उनकी जाँच भी होना चाहिए , फीलहाल तो , उन्होंने खुद कुर्सी पर ,अपने पद का दुरूपयोग कर , अपने पुत्र का ही , रिवॉल्वर लाइसेसं , अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर , बनवाने में सफलता हांसिल की है ,,   

आदरणीय श्री आर डी मीणा , कोटा नगर दंडनायक पद पर , नियुक्त है , माननीय जिला कलेक्टर कोटा ने , आर्म्स लाइसेंस मामलों में इन्हे अधिकृत किया हुआ था , लेकिन आम लोगों से अच्छा व्यवहार नहीं होने , और लाईसेंस नवीनीकरण में , काफी लम्बा समय तक , प्रकरण लंबित रखकर , बार बार परेशानी की शिकायतों में जब , विधायक श्री भरत सिंह ,, कोटा के ऐडवोकेट अख्तर खान अकेला ने , माननीय मुख्यमंत्री को शिकायत की , खुद भरत सिंह विधायक साहिब  ने मामला विधानसभा में उठाया , तो प्रशासनिक स्तर पर , 24 जनवरी 2021 को  , आर्म्स संबंधित सभी मामले इनके नियंत्रण से हठा कर कोटा सहायक कलेक्टर , श्री पारीक साहिब को हस्तांतरित कर दिए ,, आदरणीय ,  श्री आर डी मीणा के पुत्र श्री विनायक कृष्ण  मीणा , के रिवॉल्वर लाइसेसं आवेदन को 2 फरवरी 2021 को जब आर्म्स संबंधित चार्ज इनके पास से हठा लिया गया था , खुद के पास प्रस्तुत होना बताकर ,  मार्क किया और उसी दिन तत्काल , पुलिस , सी आई डी , वन विभाग को पत्र भिजवाने की व्यवस्था की , जो सभी तथ्य पत्रावली , आवेदन पत्र , संलग्न आदेशिका , को तलब कर , पुष्टि की जा सकती है , एक पिता जो , खुद अधिकारी है , जिनके पास अब आर्म्स संबंधित चार्ज नहीं था , फिर भी , क्षेत्राधिकार से अलग हटकर अतिक्रमण करते हुए , उनका यह कृत्य पद  का खुला दुरूपयोग है ,, एक तरफ तो , लाइसेसं नवीनीकरण में , लेट लतीफी , अनावश्यक देरी , टालम टोल , सुकेत कोटा निवासी कल्याण पुत्र रामकिशन सहित कई , नवीनीकरण के आवेदन ,,  सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अब तक लंबित है , पत्रावलियों में दिनांक जान बुझ कर अंकित नहीं की जा रही , दूसरी तरफ खुद के पुत्र के मोह में , तुरतं , क्षेत्राधिकार नहीं होने पर  भी , लाइसेंस प्रक्रिया की तत्काल शुरुआत , फिर लाइसेसं भी खुद का  निजी ,   सरकार द्वारा अधिकृत निवास के आर 36   सिविल लाइंस का पता देकर बनवाया गया है , जबकि विधि नियम के अनुसार , इनके पुत्र  श्री विनायक कृष्ण मीणा , जिस क्षेत्र में दस वर्षों तक अलग अलग  काल में , अध्ययन के लिए या किसी भी  तरह से रहे है , वहां की भी आवश्यक रिपोर्ट मंगवाना चाहिए थी ,, ऐसे में इस मामले की जाँच करवा कर , कार्यवाही  करने के निर्देश जारी करें ,
आदरणीय ,,  श्री आर डी मीणा , ने खुद के नाम से पद के अनुरूप सरकारी मकान के आर 36 एलॉट करवाया है ,  लेकिन उक्त मकान में ,इनका ,  विवाहित पुत्र , जो खुद बैंक में अधिकारी है ,,  अलग इकाई है , वोह निवासित रहते है ,, वर्तमान में , खुद श्री आर डी मीणा , इनके नम्रता आवास बारां रोड निवास पर रहते है , वोह  नियमित सरकारी वाहन से , इसी निवास पर आते है  ,इसी निवास पर जाते है ,,  घर से आने जाने के किलोमीटर के डिफ़रेंस की पुष्टि , लॉगबुक से की जा सकती है ,, या चोराहो पर लगे सी सी टी वी कैमरों से , इसकी पुष्टि करवाई जा सकती है ,,इस मामले में भी जाँच करवाकर , कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ,,
आदरणीय श्री आर  डी मीणा के निवास पर ,  कोटा में निजी  रेडिएंट इंटरनेट सेवा , लगवाई गयी है ,कैसे लगवाई , किस तरह के  दबाव में लगवाई , यह अलग विषय हो सकता है , लेकिन इस रेडिएंट इंटरनेट सेवा के उपयोग ,  उपभोग का बिल ,  भुगतान कब ,  किसे , किस तरह से किया गया , इसके खातों की जांच करवाना भी ज़रूरी हो गया है ,, ताकि ,उक्त इंटरनेट सेवा का उपयोग किस अधिकार किस तरह से हो रहा है ,इसका भी खुलासा हो सके ,,
आदरणीय  श्री आर डी मीणा के नगर दंडनायक के कर्तव्यों के अधीन , इनके समक्ष मुकेश अरोड़ा आत्मज अश्वर्ज लाल अरोरा निवासी जी 3 / 4 जवाहर नगर कोटा  ,, हाला  निवासी डी 47 न्यू जवाहर नगर कोटा , के स्वामित्व के मकान में इनकी पत्नी के क़ब्ज़े पर , 145 सी आर पी सी की कार्यवाही विचाराधीन है , उक्त प्रकरण में इनकी पत्नी अन्यंत्र चली गयी है , पुलिस की रिपोर्ट पक्ष में है , लेकिन फिर भी पत्रावली का निस्तारण करने की जगह सिर्फ तारीख , तारीख दी गयी ,  मुकेश अरोड़ा ने , कोटा जिला कलेक्टर , ऐंटी करप्शन ब्यूरो जयपुर , और ऐंटी करप्शन ब्यूरो कोटा को लेकिन शिकायत कर ,, उक्त मामले में , श्री आर डी मीणा के खिलाफ , दो लाख रूपये मांगने के आरोप लगाए है ,15 फरवरी 2021 को की गयी इस  शिकायत पर श्री आर डी मीणा के प्रभाव के कारण अब तक कोई कार्यवाही , जाँच नहीं हो पायी है ,  इसकी जाँच भी करवाया जाना ज़रूरी है ,,  
आदरणीय यह तो कुछ तथ्य है, इनके हर कार्यप्रणाली , कार्य व्यवहार , आम जनता से इनका व्यवहार ,  लोगों को प्रताड़ित करने वाला ,  काम अटकाने ,वाला  छोटे से काम को , अनावश्यक उलझाकर , लंबित करने वाला है , इससे श्रीमान के पारदर्शी , संवेदनशील , तत्काल कार्य सहित सभी विधि नियमों की धज्जियां उड़ने से , आम जनता में भी इनके कार्य क्षेत्र नियंत्रित , कार्यों में ढिलाई ,, लेटलतीफी , मनमानी , दुर्व्यवहार से , सरकार के प्रति  भी नाराज़गी बढ़ी है ,,  
अतः श्रीमान की सेवा में संबंधित तथ्यों के साथ शिकायत पेश कर निवेदन है की इस मामले में ,निष्पक्ष ,  समयबध्द निर्धारित समयावधि में , हर  बिंदु पर त्वरति जाँच करवाने के आदेश प्रदान कर श्री आर डी  मीणा के उपरोक्त कृत्यों  के  लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश  प्रदान कर अनुग्रहित करें ,,  
भवदीय
सोहेल खान आत्मज श्री वाहिद  अली   खान
पंचवटी नगर ,  कुन्हाड़ी थाने के सामने ,   कुन्हाड़ी कोटा  राजस्थान
मोबाईल नंबर
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...