*रेमडेसिवीर इंजेक्शन निजी अस्पताल में खत्म होने पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जा रहे लोग, राजेंद्र सांखला ने जिला कलेक्टर व सीएमएचओ से की बात, अब ईएसआई और दो डिस्पेंसरी में भी डे केयर सेंटर के रूप में लगेंगे*
*कोटा।*
कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और पिछले 10 दिनों में करीब तीन हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। कोरोना मरीजों के उपचार में आने वाला रेमडेसिवीर इंजेक्शन प्राइवेट हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं हो रहा है। इसके चलते सभी मरीज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का रुख कर रहे हैं जिनको यह
इंजेक्शन लगवाना है। इस संबंध में हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ व सीएमएचओ डॉ भूपेंद्र सिंह तंवर से बात की। जिसमें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस इंजेक्शन को लगवाने के लिए भीड़ जाने से रोकने का आग्रह किया और इसके लिए जगह की व्यवस्था बनाने को भी कहा, जिस पर जिला कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के अलावा 3 नए केंद्र खोलने के लिए कहा है जहां पर यह डे केयर में उपचार हो सकेगा । सीएमएचओ ने राजेंद्र सांखला से ईएसआई अस्पताल के अलावा दो अन्य डिस्पेंसरी में भी यह सुविधा जल्द शुरू करने के लिये सहमति जता दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)