अलम बरदार ऐ अहले सुन्नत चेयरमेन ,मौलाना रोनक अली ने ,वक़्फ़ बोर्ड चेयरमेन ,
खानू खान बुद्धवाली साहब से कोटा बरकत उद्यान की मस्जिद का मरम्मत कार्य
शीघ्र ही शुरू करवाने की मांग दोहराई है , मौलाना रौनक अली का कहना है
,बरकत उद्यान में छत मरम्मत का कार्य अधूरा पढ़ा है और इस कार्य की मरम्मत
में रुकावट आने से ,,नमाज़ियों को काफी परेशानियां उठाना पढ़ रही है ,ऐसे में
चेयरमेन वक़्फ़ बोर्ड खानू खान साहब को पहली प्राथमिकता के आधार पर ,इस
मामले में गंभीर क़दम उठाते हुए ,बकाया खानापूर्ति कर कोटा
जिला कलेक्टर से उक्त मरम्मत कार्य को शीघ्र ही पूरा करने की इजाज़त देने
के बारे में वार्ता करना चाहिए ,मौलाना रौनक अली को आज जंगलीशाह बाबा महफ़िल
खाने में आयोजित अहले सुन्नत वल जमात की एक बैठक में ,मदरसा अता ऐ रसूल के
संरक्षक ,संचालक ,पूर्व चेयरमेन मदरसा बोर्ड राजस्थान सरकार अल्हाज मौलाना
फ़ज़ल ऐ हक़ ने ,मौलाना रौनक अली को ,,एहले सुन्नत के अलम्बरदार की पदवी से
नवाज़ा ,,अलम्बरदार के मायने ,झंडा ऊंचा तानकर उसकी हिफ़ाज़त करने के
ज़िम्मेदार को कहते है ,इस मौके पर मुफ्ती कोनेन साहिब साहिब भी मौजूद
रहे ,,जबकि तबरेज़ पठान ,मौलाना सलीम ,,अख्तर खान ,,हाजी मुन्ना मदार बख्श
,,फारुख होंडा असलम अंसारी सहित कई साथियों ने मौलाना रौनक अली को
मुबारकबाद पेश की ,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)