आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 सितंबर 2017

आपसी सहमति से कोटा जिला वक़्फ़ कमेटी का विस्तार कर समाज के हर हिस्से की भागीदारी वक़्फ़ कार्यक्रमों में शामिल होगी

कोटा जिला वक़्फ़ कमेटी की नयी टीम पूर्व पार्षद ,,समाजसेवक ,,साबिर भाटी के नेतृत्व और सचिव डॉक्टर मुश्ताक़ के संयोजन में ,नई ,,उम्मीदे ,नए वायदे ,,नई विकास योजनाओं के इरादों के साथ कार्यभार ग्रहण कर चुकी है ,,,शीघ्र ही आपसी सहमति से कोटा जिला वक़्फ़ कमेटी का विस्तार कर समाज के हर हिस्से की भागीदारी वक़्फ़ कार्यक्रमों में शामिल होगी ,,,,कोटा जिला वक़्फ़ कमेटी के नवनियुक्त सदर भाई साबिर भाटी एक नए जज़्बे ,,एक नए हौसले ,,खिदमत के मज़बूत इरादों के साथ वक़्फ़ कार्य में जुटे है ,,,सचिव डॉक्टर मुश्ताक़ ,,साबिर भाटी आपसी तालमेल के साथ वक़्फ़ हित संरक्षण कार्यक्रम में जुट गए है ,,सदर साबिर भाटी ने आज कोटा जिला वक़्फ़ कमेटी के नए कॉर्पोरेट कार्यालय लुक का लोकार्पण वक़्फ़ मंत्री से करवाया ,,,कोटा जिला वक़्फ़ कमेटी कार्यालय को व्यस्थित करते हुए सदर साबिर भाटी ने कहा के कार्यालय अधीक्षक ,,वक़्फ़ कमेटी के पदाधिकारियों ,,कर्मचारियों के अलग अलग कार्यालय स्थापित कर दिए गए है ,,जबकि आगंतुकों के लिए स्वागत कक्ष ,,,सदर के लिए अलग से कॉरपोरेट जगत की तरह जगमगाता खूबसूरत चेंबर बनाया गया है जिसमे पृथक से सीक्रेट मीटिंग कक्ष की व्यवस्था भी रखी गयी है ,,आगंतुकों के बैठने के लिए व्यवस्थित सोफे ,,कुर्सियां लगाई गयी है ,,,उक्त सभी व्यवस्थाएं किसी वक़्फ़ के बजट खर्च से नहीं निजी स्तर पर साबिर भाटी सदर के द्वारा ही करवाई गयी है ,,साबिर भाटी ने बताया के कार्यालय में स्थित मीटिंग हॉल को व्यवस्थित कर राउंड टेबल माइक लगाकर बैठक कक्ष के रूप में शीघ्र ही तैयार किया जाएगा ,,सदर साबिर भाटी सचिव डॉक्टर मुश्ताक़ और उनकी टीम की पहली प्राथमिकता वक़्फ़ की फ़िज़ूलखर्ची को रोकना ,,वक़्फ़ की सम्पत्ति का सर्वेक्षण करवाकर उन्हें क़ब्ज़ा मुक्त करवाना ,,सम्पत्ति की किराएदारी उचित बाज़ार मूल्य तक बढ़ाना ,,वक़्फ़ सम्पत्ति का सौंदर्यकरण और जनउपयोगी सेवाओं का विस्तार कर इसे जनउपयोगी बनाना ,है साबिर भाटी ने बताया अल्लाह की राह में समर्पित सम्पत्ति की एक इंच ज़मीन खुर्दबुर्द न हो ,,अमानत राशि में ज़रा भी गड़बड़ी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा ,,उन्होंने बताया वक़्फ़ सम्पत्ति की हिफाज़त ,,विस्तार और बेहतर प्रबंधन के लिए विशेषज्ञों से भी रायमशवरा कर ,,बेहतर से बेहतर कार्य करने प्रयास किया जायेगा ,,,साबिर भाटी सचिव डॉक्टर मुश्ताक़ के चिकित्सा अनुभवों का लाभ लेकर वक़्फ़ कार्यालय परिसर में न्यूनतम टोकन मूल्य पर आवश्यक चिकित्सा लेबोरेट्री जांच और प्राथमिक चिकित्सा जांच के लिए विशेषज्ञ चिकित्सको ,,लेबोरेट्री सहायको के ज़रिये शीघ्र ही समाजपयोगी प्राथमिक चिकित्सा जाँच केंद्र का शुभारम्भ करेंगे ,,,कोटा में ग्रामीण और शहर की वक़्फ़ सम्पत्तियो का सर्वे शीघ्र नए सिरे से होगा ,,कोटा की मस्जिदे ,,मज़ारात ,,,,दरगाह ,,क़ब्रिस्तान की समस्याओ को जानकर उनका निराकरण शीघ्रतम स्थाई रूप से कैसे हो क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करवाने के प्रयास होंगे ,,,साबिर भाटी भावी योजनाओं में सामुदायिक भवन ,,महफ़िल खाना ,,मदरसा ,,चिकित्सालय ,,लेडीज़ कटला ,,जो सिर्फ महिलाओं की व्यवसायिक गतिविधियों का स्थल होगा जिसमे महिलाये ही खरीददार और दुकानदार होंगी ऐसा निर्माण होगा ,,जबकि हॉस्टल का विस्तार और बेहतर प्रबंधन होगा और आवश्यकतानुसार मुसाफिर खाने की भी व्यवस्था करने की योजना ही ,,सदर साबिर भाटी ,,सचिव डॉक्टर मुश्ताक़ युवा ,,उत्साहित ही ,एक नई सोच ,,नई विकासयोजनाओ के साथ ,वक़्फ़ सम्पत्ति के संरक्षण और विकास का सपना सजोकर आये है ,,उनकी सभी लोगो से अपील है के वोह वक़्फ़ सम्पत्ति के रखरखाव ,,संरक्षण और सौंदर्यकरण ,,विकास ,,व्यवसायिक प्रबंधन के लिए बेहतर सुझाव दे ,,उचित मार्गदर्शन दे और खुदा की राह में समर्पित इस सम्पत्ति के रखरखाव के कामकाज को सफल बनाने में मदद करे ,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...