आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 सितंबर 2017

मातृशक्ति ,,सर्वशक्तिमान

मातृशक्ति ,,सर्वशक्तिमान है ,,मातृशक्ति दयावान है ,,मातृशक्ति राक्षसों का वध करने के लिए सक्षम है ,,उसे अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए किसी पुरुष के सहयोग मदद की ज़रुरत नहीं ,,जिसने भी मातृशक्ति के मानसम्मान को ठेस पहुंचाई ,,उसका अंत ,रावण के अंत की तरह होना निश्चित है ,,इसी पैगाम को देने के लिए ,,,महिलाओं के प्रति आदर भाव ,,सम्मान ,उन्हें सर्वशक्तिमान ,सम्मानीय ,,आदरणीय मानकर ,,देवी पूजा ,के नो दिन ,,नवरात्रा पर सभी मेरे भाइयों ,,बहनो को दिली मुबारकबाद ,,बधाई ,,सभी के मन में ,,महिलाओं के प्रति मानसम्मान जाग्रत हो ,,,जो भी महिलाओं के मानसम्मान को ठेस ,पहुंचाए ,या महिलाओं से टकराये तो वोह एक शक्ति बनकर ऐसे राक्षसी स्वभाव के लोगो का सर्वनाश करे ,,मेरे देश की सभी महिलाये ऐसी ही दयावान बने ,,लेकिन राक्षसों के लिए वोह काल बनकर टूट पढ़े ,,खुदा उन्हें ऐसी ताक़त दे ,,,हिम्मत दे ,,इसी दुआओं के साथ सभी को नवरात्रा उत्सव ,,की दिली मुबारकबाद ,बधाई ,,,सभी को पता है ,,नवरात्रा के बाद ,,सीता माता एक महिला के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले महायोद्धा ,,महाज्ञानी ,,अमर ,अजर ,अजय रावण का भी वध दशमी के दिन हो गया था ,,इसलिए समझ लो इस संदेश को महिलाये ,,माँ ,,बीवी ,,पत्नी ,,बहन ,बेटी ,,पड़ोसन ,,साथ कामकरने वाले एक मित्र हो सकती ,है लेकिन उस पर ज़ुल्म न करो ,,उसे पूजन की दृष्टि से देखो ,,देवी की दृष्टि से देखो ,,महिला पर ज़ुल्म न करो ,,अगर रावण बनकर महिला आत्मस्वाभिमान को ठेस ,,पहुंचाई ,,उसका अपमान किया ,,तो रावण के अंत का उदाहरण आपके सामने है ,,महिलाये जितनी सजल ,,निर्मल ,,सुन्दर ,,विनम्र होती है ,,होती है ,लेकिन उनमे उनकी अस्मत ,,उनके आत्मस्वाभीमान ,,उनके अस्तित्व की रक्षा के लिए एक देवीय शक्ति होती है जो उन्हें पुरुषो से भी अधिक सर्वशक्तिमान बनाती है ,,,महिलाओं के आत्मस्वाभिमान की आत्मरक्षा के इस सदेश देने वाले इस त्यौहार पर सभी बहनो को बधाई ,,मुबारकबाद ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...