आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अगस्त 2017

इस देश में मुस्लिम समाज को भी गर्व से सर उठाकर जीने का पूरा हक़ है

देश की यह आज़ादी हिन्दू ,मुस्लिम ,गंगा जमुना संस्कृति की देन है और ऐसे में इस देश में मुस्लिम समाज को भी गर्व से सर उठाकर जीने का पूरा हक़ है ,,जबकि देश की हिफाज़त ,,और देश की विरासत बचाने को लेकर मुस्लिम समाज की बेहिसाब क़ुर्बानियां है ,,उक्त उदगार प्रकट करते हुए ,,,कांग्रेस के युवा नेता ,,कांग्रेस सशक्तिकरण अभियान के बेगू क्षेत्र के समन्वयक कुंदन यादव ने कहा ,,के कोटा का घंटाघर क्षेत्र मुस्लिम समाज की आज़ादी के लिए दी गयी क़ुर्बानियों का साक्ष्य स्थल है ,,कुन्दन यादव मिस्त्री अबदुल्ला गाँधी की शहादत की यादगार में आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे ,,कुंदन यादव ने पहले अब्दुल्ला गाँधी के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर खिराज ऐ अक़ीदत पेश की ,,,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक़्फ़ बोर्ड के नायब सदर हाफिज रशीद क़ादरी ने कहा के मिस्त्री अब्दुल्ला गांधी का बलिदान जाया नहीं गया है ,उन्होंने देश को गाँधीवादी आंदोलन की एक दिशा दी है ,,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक विभाग के कोटा संभाग अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा ,,के घंटाघर कोटा आज़ादी के ऐतिहासिक जश्न का गवाह है ,,अख्तर खान ने कहा के आज़ाद भारत में काले अंग्रेज़ो ने जब अराजकता का माहौल बनाकर मनमानी की तो क्षेत्र के लोगो को इंसाफ दिलाने के लिए गाँधीवादी तरीक़ी से मिस्त्री अब्दुल्ला गाँधी जिन्होने अपने जान की बाज़ी लगाकर देश को आज़ाद करवाया था ,,वोह भूख हड़ताल पर बैठ गए ,,क्षेत्रवासियों को कम क़ीमत पर अनाज दिलवाना ,,क्षेत्रवासियों को सुरक्षा ,स्वास्थ्य ,सुविधाएं दिलवाना उनकी मांग थी ,प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की ,,उन्हें ज़बरदस्ती उठाने की कोशिश की लेकिन वोह नहीं माने और उन्होने कोटा के स्वाभिमान कोटा वासियो के इंसाफ़ के लिए भूखे रहकर अपने प्राणो की आहुति दे दी ,,,कार्यक्रम का आयोजन विख्यात कवि शायर ,,समाजसेवक पूर्व पार्षद उमर सी आई डी ने किया उन्होने संचालन के दौरान मिस्त्री अबुद्ल्ला गांधी का इतिहास बताया ,,,क़ौमी एकता की शायरी से लोगो की वाहवाही लूटी ,इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी मिस्त्री अब्दुल्ला गाँधी के पड़पोते सहित कई परिजन मौजूद थे जिनका सम्मान मुख्य अतिथि कुंदन यादव ने किया ,,कार्यक्रम में हाजी इस्हाक़ कुरैशी ,,मुश्ताक़ कुरैशी ,,,श्याम सुन्दर शर्मा ,,शाहनवाज़ अली ,,सहित कई लोग शामिल थे ,,इस मौके पर हाजी गुलाम नबी की उपस्थिति में उनके पुत्र स्वर्गीय गुलाम मुस्तुफा ,,रियाज़ कुरैशी के बिजली विभाग की लापरवाही के बाद श्रीपुरा आगजनी गैस विस्फोट हादसे में आकस्मिक मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें खिराज ऐ अक़ीदत पेश ाकी सभी ने संकल्प लिया के मृतकों परिजनों को प्रशासन से पर्याप्त क्षतिपूर्ति राशि और नुकसान की भरपाई अगर नहीं मिली तो प्रशासन के खिलाफ संयुक्त आन्दोलन होगा ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...