आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अगस्त 2017

गायब गायों की जाँच के लिए 15 दिन मांगे थे महापौर ने, पर अब तक जाँच कमिटी तक नहीं बनी

कोटा , नगर निगम की गोशाला से गायब 3115 गायों के मामले में पार्षद मोहम्मद हुसैन ने गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीएल मीणा से मिलकर जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कोटा दौरे पर हुसैन ने उनके एक प्रतिनिधि मंडल को मिलाने की मांग की है हुसैन ने बताया की बोर्ड मीटिंग में जवाब नहीं मिलने पर शहर की जनता ने धिक्कार रैली निकाली थी जिसके बाद महापौर महेश विजय ने 15 दिन में जाँच करा कर दोषियों पर कार्यवाही का अस्वाशन दिया था 15 दिन बीत गए पर निगम ने जाँच तो दूर अब तक जाँच कमेटी भी गठित नहीं की ज्ञापन में  हुसैन ने कहा कि निगम द्वारा गत 2016 वित वर्ष में निगम द्वारा लगाये गये ठेकेदार ने 4218 गाय पकड़ी, इसी तरह इस वर्ष 3 जुलाई 2017 तक 1132  गाय व सांड  को पकडा था, जिनकी कुल संख्या 5350 होती है जिसमे से 135 पशुओं को उनके मालिकों ने निगम को  निर्धारित जुर्माना देकर छुडवा लिया था जिसके बाद  शेष 5215 गाय व सांड 3 जुलाई तक निगम की गोशाल बंधा धर्मपुरा व किशोपुरा कांजी हाउस मे होने चाहिए थे पर दोनो जगह मिला के कुल 2100 मवेशी ही निगम की गोशाला मे मिले थे  और 3115 गाय निगम की  गोशालाओं से निगम के रिकार्ड अनुसार गायब मिली थी, हुसैन ने कहा की यदि प्रशासन ने जाँच कराकर गोशाला से गायब 3115 गायों का पता नहीं लगाया गया तो वे भूख हड़ताल  पर बैठ जायेंगे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...