आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 मार्च 2016

बग ढूंढने वाले बेंगलुरु के हैकर आनंद को फेसबुक ने दिया 10 लाख का इनाम



हैकर्स आनंद प्रकाश
हैकर्स आनंद प्रकाश
नई दिल्ली. फेसबुक के लॉग इन सिस्टम में बग ढूंढने वाले हैकर आनंद प्रकाश को फेसबुक ने करीब 10 लाख रुपए का इनाम दिया है। आनंद प्रकाश ने फेसबुक की सिक्युरिटी टीम को 22 फरवरी को बग से जुड़ी रिपोर्ट दी थी। ई-कॉमर्स कंपनीफिल्पकार्ट में सिक्युरिटी एक्सपर्ट हैं प्रकाश...
- 2 मार्च को फेसबुक ने उन्हें 15 हजार डालर (10 लाख) का इनाम दिया। प्रकाश को यह रकम भी मिल चुकी है।
- गौरतलब है कि टेनोलॉजी से जुड़ी दुनिया की कई बड़ी कंपनियां अपने सिस्टम में खराबी लाने वाले बग्स को ढूंढने जैसे प्रोग्राम चलाती रहती हैं।
- साल 2015 में भी फेसबुक ने 9 लाख डॉलर से ज्यादा की रकम बग खोजने वाले रिसर्चरों पर खर्च की थी।
- गौरतलब है कि बग खोजकर इनाम हासिल करने वालों में इंडिया, इजिप्ट और टोबैगो जैसे देशों के हैकर्स काफी आगे हैं।
यूजर्स को कैसे नुकसान पहुंचाता था बग

- अगर ये बग लॉग इन सिस्टम में इंटर कर जाता तो हैकर्स सीधे यूजर एकाउंट तक पहुंच जाते हैं।
-जिसके बाद वो किसी के भी एकाउंट में घुस कर मैसेज फोटो और पेमेंट सेक्शन में सेव आपकी डेबिट क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भी चुरा सकते थे।
- आनंद ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि फेसबुक की ये बड़ी दिक्कत खोज कर फिक्स कर दी गई है।
- इसके जवाब में शुक्रिया कहते हुए फेसबुक ने उन्हें 10 लाख रुपए का इनाम दिया है।
कौन है आनंद प्रकाश?

- भादरा, राजस्थान के रहने वाले आनंद प्रकाश वेल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक हैं।
- वे अभी तक बग ढूंढ कर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुके हैं।
- 2015 की एक रिपोर्ट में फेसबुक पर करीब 80 बग के एक्टिव होने की बात कही गई थी।
- बग तलाश करने और उसे रिपोर्ट करने के लिए आनंद को फेसबुक ने 4th रैंक दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...