आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 जनवरी 2016

धर्म और सम्प्रदाय का भेद ◆◆◆◆◆◆◆◆


धर्म क्या है ? शब्दों में, शास्त्रों में, क्रियाकांडों में
या तुम्हारी अंतरात्मा में, तुममें, तुम्हारी चेतना की
प्रज्वलित अग्नि में ?
धर्म कहां है ? मंदिरों में, मस्जिदों में, गुरुद्वारों में ?
आदमी के बनाए हुए मंदिर - मस्जिदों में धर्म हो कैसे
सकता है ? धर्म तो वहां है जहां परमात्मा के हाथ की
छाप है। और तुमसे ज्यादा उसके हाथ की छाप और कहां
है ? मनुष्य की चेतना इस जगत में सर्वाधिक महिमापूर्ण
है। वहीं उसका मंदिर है; वहीं धर्म है।
धर्म है व्यक्ति और समष्टि के बीच प्रेम की एक प्रतीति
- ऐसे प्रेम की जहां बूंद खो देती है अपने को सागर में
और सागर हो जाती है; जहां सागर खो देता है अपने
को बूंद में और बूंद हो जाता है; व्यक्ति और समष्टि के
बीच ध्यान का ऐसा क्षण, जब दो नहीं बचते, एक ही
शेष रह जाता है; प्रार्थना का एक ऐसा पल, जहां
व्यक्ति तो शून्य हो जाता है; और समष्टि
महाव्यक्तित्व की गरिमा से भर जाती है। इसलिए तो
हम उस क्षण को ईश्वर का साक्षात्कार कहते हैं।
धर्म व्यक्ति और समष्टि के बीच घटी एक अनूठी घटना
है; लेकिन ध्यान रहे -- सदा व्यक्ति और समष्टि के
बीच, व्यक्ति और समाज के बीच नहीं। और जिनको तुम
धर्म कहते हो, वे सभी व्यक्ति और समाज के संबंध हैं।
अच्छा हो, तुम उन्हें संप्रदाय कहो, धर्म नहीं।
और संप्रदाय से धर्म का उतना ही संबंध है जितना
जीवन का मुर्दा लाश से।
धर्म जब मर जाता है, तब संप्रदाय पैदा होता है। और
जो संप्रदाय में बंधे रह जाते हैं, वे कभी धर्म को उपलब्ध
नहीं हो पाते। धर्म को उपलब्ध होना हो तो
संप्रदाय की लाश से मुक्त होना अत्यंत अनिवार्य है।
लाश को कोई सम्हालकर रखता है ? लेकिन तुम
समझदार नहीं हो और लाश को सदियों से सम्हालकर
रखे हो - लाश सड़ती जाती है, उससे सिर्फ दुर्गंध आती
है। उससे पृथ्वी पर कोई प्रेम का राज्य निर्मित नहीं
होता, सिर्फ घृणा फैलती है, जहर फैलता है।
धर्म तो एक है, लाशें अनेक हैं; क्योंकि धर्म बहुत बार
अवतरित होता है और बहुत बार तिरोहित होता है -
हर बार लाश छूट जाती है। तीन सौ संप्रदाय हैं पृथ्वी
पर, और सब आपस में कलह से भरे हुए हैं, जैसे घृणा ही उनका
धंधा है।
~ ओशो ~

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...