आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जून 2015

वकीलों के मान सम्मान ,,प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने वाले किसी भी स्तर की एजेंसी को बख्शा नहीं जाएगा

राजस्थान के वकीलों के मान सम्मान ,,प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने वाले किसी भी स्तर की एजेंसी को बख्शा नहीं जाएगा ,,वकीलों के मान सम्मान की रक्षा के लिए राजस्थान के वकीलों को एक करने के लिए संभागीय स्तर पर कोटा अभिभाषक परिषद की पहल पर मेराथन बेठके हो रही है जिसमे संघर्ष की रुपरेखा तैयार हो रही है इस मामले में राजस्थान भर के अभिभाषक पदाधिकारियों का सम्मेलन कोटा में आठ अगस्त को बुलाया जाना प्रस्तावित है ,,,कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष रघुनन्दन गौतम और महासचिव संजीव विजय ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा के राजस्थान की शीर्ष संस्था बार कोंसिल वर्तमान में अस्तित्व में नहीं है जबकि राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासनिक दृष्टि से वकीलों के आकस्मिक निधन पर उनकी शोकसभा करने तक में पाबंदी लगाने के परिपत्र जारी कर रही है ऐसे में कोटा अभिभाषक परिषद ने प्रथम बार इसका विरोध शुरू किया जिसे राजस्थान के सभी वकील साथियो का समर्थन मिल रहा है और अब राजस्थान भर में गंभीर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए तरह जून को अजमेर संभाग में ग्यारह जुलाई को जयपुर में बैठक होगी जबकि आठ अगस्त को राजस्थान भर के अभिभाषक पदाधिकरियों की बैठक कोटा में बुलाई जाना प्रस्तावित किया गया है , अध्यक्ष ,रघु नंदन गौतम महासचिव संजीव विजय ने कहा के वर्तमान में राजस्थान सरकार एक रूपये के टिकिट नहीं उपलब्ध करा रही है जबकि पक्षकारों को मजबूरीवश एक रूपये के स्थान पर दो रूपये के टिकिट चस्पा करना पढ़ रहे है इसी तरह स्टाम्प भी उपलब्ध नहीं करवाये जा रहे है ,,उन्होंने कहा के राजस्थान भर में एस डी ओ सहित सभी रेवेन्यू कोर्ट्स में पृथक से अधिकारी नियुक्त हो जो केवल न्यायिक कार्य ही करे प्रशासनिक कार्य के लिए पृथक नियुकिया की जाए ,, रघु गौतम और संजीव विजय ने कहा के राजस्थान के वकीलों के लिए वकील विश्राम गृह सभी जिला मुख्यालयों पर बनाना आवश्यक है जबकि वरिष्ठ वृद्ध अभिभाषकों के लिए पेंशन योजना लागू करना और युवा अभिभाषकों के लिए स्टाईफण्ड की विशेष मासिक भत्ता सरकार की ज़िम्मेदारी है जिसे सरकार को देना चाहिए ,,,रघु गौतम ,,संजीव विजय ने कहा के कोटा अभिभाषक परिषद हमेशा वकीलों के हक़ के संघर्ष के लिए अग्रणी रही है और इस बार भी कोटा अभिभाषक परिषद राजस्थान के वकीलों के साथ है ,,, उन्होंने कहा के राजस्थान में वर्तमान में ऐ डी जे की भर्ती प्रस्तावित है जिसकी नियुक्ति नियम में बदलाव कर एक रूपता लाना आवश्यक है वकील और न्यायिक अधिकारीयों का एक ही सिलेबस एक ही पेपर होना चाहिए ताकि पारदर्शिता बनी रहे और भ्रस्टाचार के आरोपों से बचा जा सके ,,रघु गौतम ,,संजीव विजय ने कहा के राजस्थान बार कोंसिल के चुनाव में कोटा अभिभाषक परिषद स्थानीय युवा लोगों को तरजीह देकर प्रतिनिधित्व दिलवाने का भी प्रयास करेगी ताकि कोटा की समस्याओ को निर्भीकता से बार कोंसिल के समक्ष उठाई जा सके ,,,रघु गौतम ने कहा के बार कोंसिल का दायित्व होना चाहिए के वोह साल में दो बार राजस्थान भर के अध्यक्ष और सचिव को बुलाकर विचार आदान प्रदान कर समस्याओं का समाधान करे जबकि राजस्थान हाईकोर्ट की इस मामले में एक समीति गठित की जाना आवश्यक है जो हर तीन माह में राजस्थन के अभिभाषक परिषद के अध्यक्षों महासचिवों के साथ बैठक कर बार और बेंच के आवश्यक टकराव को कैसे रोका जाए विषय पर चर्चा कर समाधान का रास्ता निकाले ,,उन्होंने कहा के बार कोंसिल को राजस्थान के वकीलों के लिए आर जे एस ,,,ऐ डी जी की मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था भी करना चाहिए ,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...