आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 मई 2015

हर क्षेत्र में आरक्षण

मुझे भी लगता है की हर क्षेत्र में आरक्षण
होना चाहिए और इस देश में आरक्षण तब तक
रहना चाहिए जबतक सवर्ण जातियां गरीब
न हो जाए
मैं भारत के प्रधानमंत्री और अन्य
राजनितिक पार्टियों के द्वारा आरक्षण
को बढ़ावा दिए जाने
को पूरा समर्थन देता हूँ मैं तो कहता हूँ
क्रिकेट में
भी आरक्षण लागू किया जाए , टीम में
मुस्लिमों को 10 % , और SC, ST,
Obcको 30 % आरक्षण देना चाहिए
खेल के नियमों में भी उसी प्रकार से छूट
देनी चाहिए | SC, ST के खिलाड़ी के लिए
मैदान
की बाउनडरी छोटी की जानी चाहिए
| OBC के खिलाड़ी अगर चौका मारे
तो उसे छक्का और , छक्का आठ रन के रूप में
गिना जाए | OBC प्लेयर यदि 60रन
बनाये तो उसे शतक माना जाए हमें आई
सी सी पर
भी दबाव डालकर
नियमों में बदलाव लाने चाहिए ,
ताकि शोअब अख्तर जैसे बोलर एक SC,
ST खिलाड़ी को तेज गेंद न डाल सकें,OBC
के खिलाड़ी को अधिकतम 120 KM/Hr से
ही गेंद डाली जाए | इससे तेज गति की गेंद
नो बोल करार
दी जाए
हमें ओलंपिक्स में भी आरक्षण की मांग
करनी चाहिए , ओलंपिक में 100मीटर
दौड में 80 मीटर दौड़ने परभी SC, ST के
धावक को गोल्ड मेडल देदेना चाहिए
सरकारी नौकरियों में सब जगह आरक्षण
देना होगा |
मंत्रियों और राजनेताओं
को ले जाने वाले यानों में SC, ST
श्रेणी के पायलट होने चाहिए , इससे देश
को बहुत फायदा होगा
राजनेताओं और ,मंत्रियों के operation
और अन्य इलाज करने का अधिकार
भी सिर्फ SC, ST, OBC
डॉक्टरों को ही होना चाहिए, इससे
हमारे देश को बचाने में बहुत मदद मिलेगी
और भी नई नई जगह खोजनी चहिये
जहां आरक्षण दिया जा सके , जिससे
भारत का सम्पूर्ण विकास किया जा सके
दुनिया को दिखाना चाहिए , हमारा ये
आविष्कार "आरक्षण " जिसने
भारतकी महान तकनीक "जुगाड़ "
को भी पछाड़दिया है ..........
भारत विश्व का एकमात्र देश है जहां ये
महान तकनीक प्रयोग में लायी जा रही है ,
जो चुटकी में
पिछडों को अगड़ा बना देती है..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...