आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 मई 2015

आपसे मिलिए राजस्थान में उर्दू जुबां के हस्ताक्षर कहे जाने वाले डोक्टर शाहिदुल हक चिश्ती

दोस्तों आपसे मिलिए राजस्थान में उर्दू जुबां के हस्ताक्षर कहे जाने वाले डोक्टर शाहिदुल हक चिश्ती जिन्हें हाल ही में उर्दू लेचरर से प्रिंसिपल बना दिया गया है ,,,डॉक्टर शाहिद उर्दू को फरोग देने के लिए जो खिदमात फ़राहम करवा रहे है उसका कोई सानी नहीं है ,,डॉक्टर शाहीद खुद पढ़ते है ,,पढ़ाते है ,,लिखते है ,,इनकी कई किताबें ,,कई आलेख उर्दू क्लासों में पढ़ाई भी जाती है ,,उर्दू रिसालों में दिलचस्पी लेकर उर्दू को ज़िंदाबाद करने की कोशिशों मे जुटे डॉक्टर शाहीद को राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान उर्दू साहित्य एकेडमी की तरफ से उर्दू फरोग के लियें दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित किया है डॉक्टर शहीद उर्दू को फरोग देने के लिए उर्दू फरोग सेमिनार भी करवाते है और उर्दू आम फहम की ज़ुबान उर्दू तहज़ीब की जुबां है थी और रहेगी यह सभी को समझाने में कामयाब भी होते है ..डोक्टर शाहिद चिश्ती अजमेर में ही पले बढ़े इसी शहर में उर्दू अदब से जुड़े और उर्दू में मास्टर डिग्री के बाद बी एड करने के साथ साथ यहाँ उर्दू अदब की रौशनी आमफहम करने के लियें जूनियर लेक्चरर हो गए ...अपने अध्ययन के दोरान खुद पढो और दुसरो को भी पढाओ की तर्ज़ पर शाहिद भाई ने उर्दू विषय में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर खुद को अदीब बना लिया ....इनकी कार्यशेली ..समर्पण और उर्दू अदब को फरोग देने के जज्बे को सलाम करते हुए राजस्थान उर्दू साहित्य एकेडमी ने इन्हें उर्दू एवार्ड से नवाज़ा ..डोक्टर शाहीद जितने अदीब है इतने ही लोगों के दिलों के करीब है इनकी सादगी ..इनकी मिलनसारी और उर्दू के प्रति इनके समर्पण का जज्बा इन्हें लोगों का चहेता बनाने के लियें काफी है ..डोक्टर शाहिद खादिम परिवार से है और खिदमत इन्हें विरासत में मिली है ख्वाजा साहब के दरबार में आपका अपना खानदानी हुजरा नंबर 114 दरगाह के आहाते में लोगों की खिदमत और दुआ गोई का मिसाल बना हुआ है और यहाँ भी आप जायरीनों के लियें खिदमत अंजाम देते है ..डोक्टर शाहीद की काबलियत ..सादगी और सेवाभाव को सलाम ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...