आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 मई 2015

सीबीएसई परिणाम - नतीजे तैयार, घोषणा का इंतजार


अजमेर । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के नतीजे तैयार हो चुके हैं। मुख्यालय स्तर पर रिजल्ट प्रोसेस कमेटी की बैठक के बाद संभवतया इसी सप्ताह परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में अजमेर रीजन में 2 लाख 71 हजार 715 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। दसवीं में बोर्ड आधारित परीक्षा में 76 हजार 220 और स्कूल आधारित परीक्षा में 75 हजार 830 विद्यार्थी बैठे थे। बारहवीं में 1 लाख 10 हजार 189 विद्यार्थी नियमित और 9 हजार 476 बतौर स्वयंपाठी परीक्षा में बैठे ।
पहले बैठक, फिर परिणाम
मुख्यालय पर अजमेर, चेन्नई, नई दिल्ली, इलाहाबाद, पटना, भुवनेश्वर, पंचकुला, देहरादून और गुवाहाटी रीजन की रिजल्ट प्रोसेस कमेटी की बैठक होनी है। इसके बाद बारहवीं और दसवीं के नतीजे घोषित होंगे।
अजमेर रीजन(राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और दादर नागर हवेली) में दसवीं में बोर्ड आधारित परीक्षा में 60 हजार 654 और स्कूल आधारित परीक्षा में 78 हजार 308 विद्यार्थी शामिल हुए थे। सभी विद्यार्थियों को अंकतालिकाएं और प्रमाण पत्र बोर्ड जारी करेगा। इसके अलावा विद्यार्थी आईवीआरएस और एसएमएस से भी परिणाम जान सकेंगे।इस बार ऑन स्क्रीन मार्किंग बोर्ड इस वर्ष दसवीं की कॉपियों की ऑन स्क्रीन मार्किंग (जांच) कराई। इसके चलते पहली बार बारहवीं से पहले दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...