आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 मई 2015

,ख्वाजा गरीब नवाज़ अल्लाह के हुक्म से जिससे चाहते है अपनी खिदमत करवाते है

सुल्ताने हिन्द ,,ख्वाजा गरीब नवाज़ अल्लाह के हुक्म से जिससे चाहते है अपनी खिदमत करवाते है ,,और जिसे उनकी खिदमत के लिए चुना जाता है वोह खुशकिस्मत तो होता ही है साथ ही उस शख्स में इंसानियत की ,,ज़ुल्म और ज़्यादती के खिलाफ संघर्ष की अलम्बरदारी होती है ,,जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ हाल ही में दुबारा से ख्वाजा गरीब नवाज़ की खिदमत के लिए बनाई गई देश की सबसे बढ़ी कमेटी के निर्वाचित चेयरमेन एडवोकेट असरार भाई की जिन्होंने एक साल के अपने चेयरमेंन कार्यकाल में अजमेर दरगाह से संबंधित सम्पत्तियों का कुशल प्रबंधन किया ,,पूरी टीम को साथ लेकर भविष्य की विकसित कार्ययोजनाएं तैयार की जो शीघ्र ही क्रियान्वित होने वाली है ,,इन कार्ययोजनाओं में शिक्षा ,,चिकित्सा ,,रोज़गार ,,और अजमेर शरीफ की दरगाह के कुशल प्रबंधन से संबंधित है ,,,,असरार अहमद यूँ तो पहले अल्पसंख्यक आयोग राजस्थान सरकार में सदस्य रह चुके है ,,फिर असरार अहमद को मंत्री दर्जा देकर अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के चेयरमेन बनाये गए ,,,,,,असरार अहमद आदिवासियों के खिदमतगार है तो इनके सीने में धड़कता दिल हमेशा पिछड़े और दलित मुस्लिम लोगों के उत्थान ,,,शिक्षा ,,उनकी चिकित्सा व्यवस्था के बारे में सोचता है ,,असरार अहमद ने कई बार सत्ता में रहकर भी सत्ता से जुड़े लोगों से अपनी कॉम के लोगों के खिलाफ हो रही ज़्यादती को लेकर संघर्ष किया है ,,दो दो हाथ किये है ,,,,,इनका स्वभाव है पहले अपने लोगों का दर्द उसका निवारण फिर सियासत दूसरे नंबर पर है ,,,असरार अहमद के इसी जज़्बे और अजमेर शरीफ की दरगाह की विकास योजनाओ के विज़न को देखकर सभी सदस्यों ने एक राय होकर फिर से असरार अहमद को दरगाह कमेटी का चेयरमेन नियुक्त किया है ,,सभी जानते है के वली ऐ हिन्द ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार में खिदमत का मौक़ा अल्लाह ताला उसे ही देता है जो दूसरों का दर्द समझता है ,,खिदमतगार होता है ,,निष्पक्ष और निर्भीक होता है ,,असरार भाई के दुबारा अजमेर दरगाह कमेटी के निर्वाचन पर उन्हें मुबारकबाद ,,बधाई ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...