आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अप्रैल 2015

क्रियेटिव सोशल फाउंडेशन की क्रिएटिविटी केवल तअर्रूफ़ी जलसा ही नहीं बल्कि उनकी कारगुजारियां ,,उनकी खिदमात ,,,देश भर में समाजसेवा की अनुकरणीय मिसाल है

क्रियेटिव सोशल फाउंडेशन की क्रिएटिविटी केवल तअर्रूफ़ी जलसा ही नहीं बल्कि उनकी कारगुजारियां ,,उनकी खिदमात ,,,देश भर में समाजसेवा की अनुकरणीय मिसाल है ,,इसके लिए क्रियेटिव सोशल फाउंडेशन उज्जैन के इंजिनियर सरफ़राज़ कुरैशी ,,शकेब कुरैशी ,,नईम खान ,,शादाब सिद्दीक़ी ,,राहत इन्दोरी शायर के भाई आबिद मीर सहित इनकी पूरी टीम मुबारकबाद की हक़दार है ,,,,,,जी हाँ दोस्तों उज्जैन में हर साल की तरह इस बार भी बारह अप्रेल को देश भर के कुंवारे लड़के ,,लड़कियों का तअर्रूफ़ी जलसा था ,,,,,जलसे में देश भर के सभी राज्यों ,,सभी ज़िलों ,,,कस्बों से हज़ारो की तादाद में फ़ैज़याब होने के लिए लोग आये थे ,,उन्हें कामयाबी भी मिली ,,एक मुनज़्ज़म प्रोग्राम ,,,खुशगवार माहोल ,,,,,कोई सियासत नहीं सिर्फ और सिर्फ खिदमते ख़ल्क़ का इस्लामिक जज़्बा आयोजकों के दिल दिमाग में शामिल था ,,,,,क्रियेटिव सोशल फाउण्डेश ,,,यानी समाज की नीव का रचनात्म कार्य ,,,इसे बखूबी यह फाउण्डेश निभा रहा है ,,ज़रूरत मंद तबके के छात्र छात्राओ को मुफ्त शिक्षा ,,कोचिंग ,,किताबे ,,स्कूल की फीस ,,,क़ुरआन के हुक सूरे इक़रा पढ़ो और पढ़ाओ को साकार करते नज़र आता है ,,,जबकि लोगों के साथ अखलाक़ से पेश आओ उनके दुःख दर्द समझो उनके मददगार बनो के हुक्म को भी फाउांडेशन के इंजिनियर सरफ़राज़ कुरैशी अपनी टीम के साथ बखूबी अंजाम दे रहे है ,,ज़रूरत मंद मरीज़ों के लिए एक कॉल पर मुफ्त एम्बुलेंस ,,,,,दूरदराज़ के इलाक़ों से जनाज़ों को क़ब्रिस्तान तक लाने के लिए मुफ्त वाहन सुविधा बिना किसी चंदे के निजी फंड से फाउंडेशन ने तैयार की है जो लोगों को बखूबी मिल रही है ,,शिक्षा ,,चिकित्सा ,,रक्तदान ,,पेंशन शिविर ,,,,पीड़ितों के लिए सहूलियत शिविर ,,शिकायत निवारण शिविर ,,,,छात्रव्रत्ति ,,यूनिफॉर्म शिविर ,,लोगों के हर दुःख दर्द में खड़े होने का जज़्बा इस टीम में है ,,लेकिन दोस्तों एक मुस्लिम समाज जहाँ लड़के लड़कियों के रिश्तों में आपसी बात चीत में संकोच होता है वहां एक ही जाजम पर ,,पर्दे के दायरे में ,,मर्यादाओं में रहकर देश भर के लड़के लड़कियों को एकत्रित करना ,,उनका दस्तावेज तय्यार करना ,,अलग अलग पर्दे के इंतिज़ाम के साथ तार्रुफ़ कराना कोई बच्चो का खेल नहीं लाखों रूपये का खर्च जो क्रियेटिव सोशल फाउंडेशन से जुड़े लोग असम्भव को सम्भव कर के दिखा रहे है ,,,,,,,,,,,,,उज्जैन में आयोजित इस सम्मेलन में इस्लाम के शिक्षाविद एक स्वीकारित हस्ताक्षर जामिया मिलिया के प्रोफ़ेसर अख्तरुल साहब ,,मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमेन शौकत साहब ,,उत्तरप्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक विभाग की चेयरपर्सन रूमाना सिद्दीक़ी ,,भोपाल से लगातार विधायक जीतने वाले आरिफ अक़ील ,,,,उज्जैन और इनडोर के शहर क़ाज़ी ,,देवास नगरपालिका चेयरमेन ,,,राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरपर्सन अमीन पठान ,,,देश भर में मशहूर शायर जिया ठोंकी ,,कोटा कांग्रेस के रईस खान ,,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कोटा संभाग चेयरपर्सन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने सभी आयोजकों को ज़िंदाबाद कहा ,,,,शिया टोंकी ने खुदा के नाम से नात शरीफ पढ़कर प्रोग्राम का आगाज़ किया ,,संचालन नईम खान साहब ने शेर शायरी और मनोरंजक अंदाज़ में किया शादाब सिद्दीक़ी ने अध्यक्षीय भाषण दिया तो सरफ़राज़ कुरैशी ने स्वागत भाषण से शुरुआत की ,,कार्यक्रम में बोलते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरपर्सन अमीन पठान ने कहा के ऐसे आयोजन देश भर में होना चाहिए और ऐसे आयोजको की पीठ थपथपाकर उनकी होसला अफ़ज़ाई करते हुए देश भर में कार्यक्रम के लिए दूसरे समाजसेवकों को प्रशिक्षण देना चाहिए ,,,अमीन पठान ने कहा के हमे इस देश की मिटटी से प्यार है विभाजन के वक़्त हम ने अपने पुरखों की इस सर ज़मीन को अपनाया इसलिए यहां हमे भीख मांगने की ज़रूरत नहीं बस लोकतांत्रिक तरीके से वोट की ताक़त से अपना हक़ लड़कर लेना होगा ,,अमीन पठान ने फ़िरक़ेबाज़ी पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा के हम फ़िरक़ों में बटे है इसलिए पिछड़े है ,,निरक्षर है अगर हम एक और नेक होंगे तो यक़ीनन हम अव्वल होंगे ,,उन्होंने कहा के फाउंडेशन को खेल गतिविधियाँ भी चलाना चाहिए और इसके लिए जो भी मदद हो मुझे बताइये में हमेशा फाउंडेशन के साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा मिलूंगा ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...