आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अप्रैल 2015

डॉ.रवि कुमार सुरपुर कोटा के नए कलेक्टर होंगे वोह मई माह के दूसरे सप्ताह में दस दिन के अवकाश से लौटने के बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे

डॉ.रवि कुमार सुरपुर कोटा के नए कलेक्टर होंगे वोह मई माह के दूसरे सप्ताह में दस दिन के अवकाश से लौटने के बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे ,,डॉक्टर रवि कुमार यूँ तो अपने ऑपरेशन से सभी परेशानियों ,,दिक़्क़तों का इलाज करने में सक्षम है ,,,लेकिन कोटा में डॉक्टर रवी के समक्ष कई लाइलाज बीमारियां बनकर सामने है जिनका इलाज उन्हें धैर्य ,,संयम ,, सियासी सूझबूझ के साथ करना होगा ,,,,,,,,,,कोटा में वर्तमान शैक्षणिक नगरी होने से क़ानून व्यवस्था सकारात्मक होना ज़रूरी है जबकि कोचिंग ,,मेस ,,हॉस्टल ,,आवाजाही के साधन टेम्पो ,,ऑटो ,,मिनीबस जैसे साधनों के मनमाने किराया वसूली की लूट पर भी अंकुश ज़रूरी है ,,,कोटा में वर्तमान में फसल का खराबा होने से किसानो में आक्रोश और आंदोलन का माहोल है जबकि बरसात की पूर्वानुमानित कमी को देखते हुए यहां सिचाई के लिए नफ़रों से पानी वितरण एक चुनौती का काम रहेगा ,,किसान खाद ,,बीज ,बिजली ,,सिंचाई को लेकर आंदोलनरत रहेंगे जबकि फसल के खराबे से कृषक मज़दूर छुटपुट आपराधिक वारदातों में भी लिप्त होंगे ,,,शहर में पेयजल वितरण की समस्या एक चुनौती बना हुआ है ,,रामगंजमंडी पालिका चुनाव नज़दीक है ,,,मूसलाधार बरसात विज्ञाननगर ,,श्रीपुरा ,,केथूनीपोल ,,नया कोटा तलवंडी ,,जवाहर नगर सहित बारां रोड की बस्तियों में बाढ़ की सी स्थिति से निपटना ज़िलाकलेक्टर के लिए चुनौती है ,,,यहां शिक्षण संस्थाओं की लूट ,, चिकित्सा अव्यवस्था ,,,,प्रतीपक्ष के धरने प्रदर्शन ,,नगर निगम की अकर्मण्यता से भी कलकटर को निपटना होगा ,,अधिकारीयों की गुटबाज़ी ,,सियासी घुसपैठ ,,चुगलखोरी ,,पत्रकारिता की तीखी तो कभी भ्रमित खबरे भी कोटा की समस्याओां में से एक प्रमुख समस्या है ,,,,कोटा की सियासी गुटबाज़ी ,,तीखे सियासी तेवर और नगर विकास न्यास की समस्याओं का समाधान भी एक चुनौती है ,,वकीलों की प्लाट समस्या ,,हाईकोर्ट बेंच स्थापना आंदोलन ,राजस्व मामलों में सुनवाई का विकेंद्रीकरण ,,एयरपोर्ट समस्या ,,ट्रिपल आई आई टी की कार्यवाही ,,कोटा जेल का नए कोटा में स्थांनांतरण ,,,बाईपास का निर्माण ,,,,किसानो की भूमि अधीग्रहण समस्या ,,भूमी सुधार कार्यक्रम , किसानो के मुआवज़े ,,राशनकार्ड ,,बी पी एल ,,भामा शाह कार्ड ,,,,प्रॉपर्टी डीलरों की धोखाधड़ी से पीड़ित किसान और खरीददारों की समस्या भी एक चुनौती है ,,, नवनियुक्त कोटा कलेक्टर पेशे से डॉक्टर होने की वजह से यूँ तो समस्याओं का बेहतर तरीके से क़ानून की मर्यादाओं में शालीनता से इलाज करने में सक्षम है फिर भी अगर डॉक्टर रवी ने कोटा की प्रमुख लाइलाज बीमारियों के समाधान के लिए सुचना एकत्रीकरण का अपना नेटवर्क तैयार नहीं किया तो सियासत से जुड़ा एक वर्ग एक गुट इन्हे असफल साबित करने के प्रयासों में जुट जाएगा ,,इसलिए डॉक्टर रवि को रोज़ दिन प्रतीदिन जनता का दरबार लगाकर लोगों की शिकायते सुनकर उनका तत्काल समाधान का कोई फार्मूला तैयार करना होगा ,,शिकायतों के समाधान के लिए निस्तारण होने तक की मॉनिटरिंग ऑपरेशन थियेटर तैयार करना होगा ,,,,,,,,,,,,,डॉक्टर रवि का जन्म उन्नीस अक्टूबर उन्नीस सो सतत्तर को कर्नाटक में जन्म हुआ आपने हुबली से एम बी बी एस फिर मास्टर ऑफ़ सर्जन की डिग्री हासिल की ,,डॉक्टर रवि आई ऐ एस में बहरीन रेंक में पास हुए और फोरसिप ,,सीज़र ,,निडिल छोड़कर क़लम से लोगों की बीमारी के इलाज ,,समस्या समाधान में जुट गए ,,डॉक्टर रवी बाड़मेर में एस डी एम पद पर सफलतम कार्य करने के बाद सिरोही में ऐ डी एम रहे फिर जयपुर में वित्तीय सचिव जैसलमेर में ऐ डी एम के पदों पर कार्य करने के बाद सवाईमाधोपुर में कुशल प्रशासक रहे इनकी कार्यकुशलता को देखकर डॉक्टर रवि को भीलवाड़ा में कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया जहां विकट परिस्थितयों रहकर भी डॉक्टर रवी का हर ऑरपेशन सफल रहा नतीजन इनकी कार्यकुशलता से सरकार ने खुश होकर एक चुनौती भरा काम जो कोटा कलक्टर के लिए मुश्किल होता है इस काम को सफल बनाने और समस्याओं से जूझ रहे कोटा को समस्या मुक्त करने ,,पीड़ितों की फरयाद सुनने ,अतिक्रमण हटाने ,,यातायात व्यवस्था सुधारने ,,सियासी गुटबाज़ी के बाद भी सभी में समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष काम करने ,,कोटा को सौंदर्यकृत विकसित करने के लिए डॉक्टर रवि को भेजा गया है ,,देखते है डॉक्टर रवि अपने अनुसंधान और प्रशासनिक दवा ,,कुशल सर्जरी से कैसे इन लाइलाज बिमारियों का इलाज कर कोटा को ज़िंदाबाद करते है ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय चेयरमेन की हैसियत से हमारी सद्भावनाएँ ,,दुआए हर अच्छे काम में कोटा कलेक्टर डॉक्टर रवि के साथ रहेंगी ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...