आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अप्रैल 2015

प्रशासनिक अधिकारियों में कुशल और कठोर प्रबंधन के लिए स्वीकारित नाम धर्मेन्द्र भटनागर

राजस्थान के प्रशासनिक अधिकारियों में कुशल और कठोर प्रबंधन के लिए स्वीकारित नाम धर्मेन्द्र भटनागर इन दिनों अजमेर संवेदनशील इलाक़े के संभागीय प्रमुख के पद पर कार्यरत है ,,,,धर्मेन्द्र भटनागर की कार्यशैली इनकी पहचान है हंसमुख ,,मृदुल स्वभावी लेकिन निष्पक्ष प्रशासनिक कार्यों में कठोर और कामयाब अधिकारी के रूप में विशिष्ठ पहचान रखने वाले धर्मेन्द्र भटनागर पहले पुलिस सेवा में थे ,,,,फिर राजस्थान प्रशासनिक सेवा में १५ अक्टूबर १९७९ को नियुक्त हुए ,,,३० सितम्बर १९५५ धर्मेन्द्र भटनागर ने एम ऐ ,,,एल एल बी की शिक्षा ग्रहण की कॉलेज टाइम से ही आप को खेलकूद ,,साहित्यिक गतिविधियों का शोक रहा ,,,भटनागर क्रिकेट ,,,शतरंज ,,केरम ,,टेनिस ,,बैडमिंटन के कामयाब खिलाड़ी है जबकि कुशल वक्ता और साहित्य लेखन की विशिष्ठ विधा के धनी भी है ,, धर्मेन्द्र भटनागर ने कोटा का इतिहास ,,यातायात नियमावली ,,कुशल प्रबंधन सहित कई विषयों पर पुस्तकें भी लिखी है जिनके प्रकाशन से रिसर्च स्कॉलर्स को काफी लाभ मिल रहा है ,,,,,,धर्मेन्द्र भटनागर की छवि ईमानदार ,,निष्पक्ष ,,निर्भीक ,,और जनहितकारी अधिकारी के रूप में रही है इसीलिए इनकी नियुक्ति चॅलेंजिंग रही है ,,कोटा में आपका नगर दंडनायक ,,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाने वाला है ,,, अपने कार्य को महनत ,लगन और निष्पक्ष निर्भीक तरीके से करने के साथ साथ धर्मेन्द्र भटनागर ने विभिन्न क़ानूनो पर कई दर्जन पुस्तके ,,स्मरिकाए लिखी है ,,कोटा के इतिहास और प्रशासनिक प्रबंध पर भी इनकी प्रकाशित पुस्तक एक रिसर्च दस्तावेज है ,,सीकर कलेक्टर के दौरान भी आपने महत्वपूर्ण प्रकाशन किये अब आप धार्मिक नगरी अजमेर जहां ख्वाजा साहब की दरगाह है ,,पुष्कर के मंदिर है ,, सरवाड़ शरीफ है ,,तारागढ़ है वहां के संभागीय आयुक्त नियुक्त हुए है और कार्यभार ग्रहण के बाद से ही आप हमेशा की तरह अपनी प्रशासनिक टीम के साथ अलग हठकर बेहतर प्रबंधन कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर रहे है ,,,,धर्मेन्द्र भटनागर कोटा में नगर दंडनायक थे तो क़ानून व्यवस्था बहाल थी ,,,सी ऐ डी में अतिरिक्त संभागीय आयुत थे तो सिंचाई और कृषि प्रबंधन सबसे अव्वल था ,,खेल परिषद में रहे तो राजस्थान की खेल प्रतिभाएं मेडल जीत कर लाईं ,,सीकर कलेक्टर थे तो सीकर में कुशल प्रबंधन के लिए इनकी प्रशंसा रही ,,धर्मेन्द्र भटनागर अजमेर संभागीय आयुक्त बने तो देखिये अजमेर को देश भर की सभी प्रमुख सीटियों में से स्मार्ट सीटी के लिए चुना गया ,,अब अजमेर स्मार्ट सीटी के दौर में है ,,ईश्वर अजमेर संभाग के सभी ज़िलों की मॉनिटरिंग और विकासयोजनाओं के क्रियान्वन ,,,प्रशासनिक प्रबंधन में इन्हे कामयाबी दे प्रसिद्धि दे ,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...