आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अप्रैल 2015

जज के सलमान से 11 सवाल: जाति पूछी तो बोले, मैं हिंदू हूं और मुसलमान भी

जोधपुर. आर्म्स एक्ट प्रकरण में बुधवार को जोधपुर कोर्ट में पेश हुए फिल्म अभिनेता सलमान खान से जज ने जब उनकी जाति पूछी तो वह असहज नजर आए। कुछ देर इधर-उधर देखते रहे। फिर उनके वकील ने उनसे कुछ कहा। इसी दौरान पीछे से कोई बोल पड़ा कि सलमान मुस्लिम हैं। थोड़ी देर अटकने के बाद सलमान ने कहा कि वह हिंदू और मुस्लिम दोनों हैं। उन्होंने कोर्ट से कहा कि उनके पिता मुस्लिम जबकि मां हिंदू हैं।
कोर्ट के कोने में खड़ा रहा बॉलीवुड स्टार
सलमान जब कोर्ट पहुंचे तो वहां किसी अन्य मामले की सुनवाई चल रही थी। इंतजार में सलमान कोर्ट के एक कोने में खड़े हो गए। थोड़ी देर बाद जब उनके मामले की सुनवाई शुरू हुई तो वह जज के सामने आए और सिर झुकाकर अभिवादन किया। जज अनुपमा बिजलानी ने उनसे सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू किया। यहां हम आपको बता रहे हैं कि सलमान से किस तरह के सवाल पूछे गए और उन्होंने क्या जवाब दिए।
मजिस्ट्रेट- क्या नाम है?
सलमान- सलमान सलीम खान

मजिस्ट्रेट- पिता का नाम?
सलमान- सलीम

मजिस्ट्रेट- आपकी उम्र?
सलमान- 49 साल

मजिस्ट्रेट- पता?
सलमान- मुंबई में रहता हूं।

मजिस्ट्रेट- पूरा पता बताओ?
सलमान- गैलेक्सी अपार्टमेंट, (धीरे से रोड का नाम लिया और फिर बोले) मुंबई-5

मजिस्ट्रेट- क्या काम करते हो?
सलमान- एक्टर हूं।

मजिस्ट्रेट- आपकी कास्ट?
सलमान- (इधर-उधर देखते रहे। चेहरे के भाव भी ऐसे थे जैसे कुछ नहीं समझे। इस बीच उनके वकील श्रीकांत शिवदे ने कहा योर कॉस्ट। पीछे से कोई बोला मुस्लिम, लेकिन सलमान चुपचाप खड़े रहे। इस पर शिवदे ने एक बार फिर कहा अपनी जाति बताओ) इसके बाद सलमान ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम बोथ ( दोनों) हैं। पिता मुस्लिम और मां हिंदू हैं।
मजिस्ट्रेट- चार गवाहों ने आपके खिलाफ आरोप लगाए हैं। इन्हें संक्षेप में सुनाया जाए या विस्तार से। इस पर सलमान के वकील ने कहा कि संक्षेप में। इस पर मजिस्ट्रेट ने एक-एक कर चारों के आरोप सुनाए।
सलमान- पहले आरोप पर सलमान ने कहा झूठ है, दूसरे पर कहा फाल्स व तीसरे के जवाब में कहा गलत है। चौथे सवाल के जवाब में वे कुछ बोले लेकिन ठीक से सुनाई नहीं दिया।

मजिस्ट्रेट- आपको अपने बचाव में कुछ कहना है
सलमान- मैं निर्दोष हूं। (फिर चुप हो गए। इसके बाद शिवदे ने उनसे कुछ कहा, इसके बाद बोले) मुझे फंसाया गया है।

मजिस्ट्रेट- किसने आपको फंसाया?
सलमान- वन विभाग के अधिकारियों ने।

मजिस्ट्रेट- आपको अपने बचाव में कुछ साक्ष्य और पेश करना हैं क्या?
सलमान चुपचाप खड़े रहे। उन्होंने अपने वकील की तरफ इशारा किया। इस पर वकील ने कहा कि वे साक्ष्य पेश करना चाहते हैं। इस पर मजिस्ट्रेट ने अगली सुनवाई तिथि चार मई तय कर दी।
क्या है मामला

वन विभाग ने शस्त्र कानून के तहत सलमान के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। आरोप है कि सलमान ने दो अक्टूबर 1998 की रात को जोधपुर के पास कनकनी गांव में काले हिरण का शिकार किया था। इस दौरान जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया उनकी लाइसेंस अवधि समाप्त हो चुकी थी। काला हिरण एक संरक्षित जानवर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...