आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जनवरी 2015

शाबाश कोटा राजस्थान की पुलिस शाबाश

शाबाश कोटा राजस्थान की पुलिस शाबाश ,,,,,,,सोशल मिडिया पर नफरत फैलाकर दंगे फसादात का माहोल तैयार कर रहे शैतानों की कार्य योजना को देश भर की पुलिस रोक पाने में नाकामयाब है लेकिन खुदा का शुक्र है के मेरे कोटा की पुलिस ने इस नफरत की आंधी फैलाने वाले लोगों की नाक में नकेल डाल कर अपना पुलिस धर्म निष्पक्षता और बहादूरी से निभाया है ,,,,,,,दोस्तों ,,पुरे देश में देवी देवताओं का अपमान ,,,,हुज़ूर स अ व पैगम्बर इस्लाम और क़ुरआन इस्लाम का अपमान योजनाबद्ध तरीके से कुछ लेखकों द्वारा किया जाता रहा है ,,,,सभी को पता है कई बार मेने ऐसी नफरत फैलाने की इबारत लिखने वालों को विनम्र भाषा में समझाया ,,कई बार आजिज़ी से समझाया ,,,,,,,,क़ानून की गंभीरता लिखकर समझाई ,,उनके जेल जाने का खौफ दिखाया ,,लेकिन जो लोग नफरत फैलाते है ,,ठेके पर देश का माहोल बिगाड़ने की कोशिशों में जुटे है उन्हें देश ,,देश की सुक्ख शानति और कोटा से किया लेना देना ,,,वोह तो बस वही करते है जो उनके आक़ा कहते है ,,,,,,,पुरे देश में सोशल मिडिया पर नफरत फैलाकर फसादात की फसल बोने की कोशिशों में लोग जुटे है ,,लेकिन देश ,,,देश के बुद्धिजीवी ,,,लेखक ,,पत्रकार ,,और क़ानून के जानकार ,,,क़ानून की पालना करने वाले चुप्पी साधे बैठे है ,,,मुझे गर्व है अपने कोटा के अमन पसंद लोगों पर ,,,मेरी कोटा की पुलिस के बहादुर पुलिस अधिकारीयों पर ,,,,,,,,कोटा के जागरूक लोगों ने ऐसी नफरत फैलाने वालों के खिलाफ जो इस्लाम ,,क़ुरआन ,,पैगमबर हुज़ूर स अ व के ख़िलाफ़ बकवास लिखकर लोगों को उकसाकर ,,भड़काकर ,,नफरत की फसल बोना चाहते थे उनके खिलाफ खालिद भाई ,,सेफुल्ल्ला ,,गुलशेर वगेरा ने मुक़दमा मक़बरा थाने में एफ आई आर नंबर 6 / 15 दर्ज करवाई ,,पुलिस को वक़्त दिया ,,वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों ने गंभीरता दिखाई और पुलिस टीम पूना से नफरत फैलाने के ठेकेदार समीर पंडित को गिरफ्तार कर लाइ ,,,अदालत पेश किया ,,,,अदालत ने गंभीर मामला समझा और इन जनाब को जेल भेज दिया अब इन्हे समझ आई के नफरत फैलाना जुर्म हो गया है ,,,,,,आज बुधवार को समीर पंडित की तरफ से फिर जिला सेशन जजी में ज़मानत का प्रार्थना पत्र पेश किया गया है ,,,,,अफ़सोस इस बात का है ,,इस खबर को अगर कोटा का मिडिया प्रमुखता से छपता तो दूसरे लोगों की नाक में नकेल डल जाती मेने सभी अख़बारों को खबर भेजी लेकिन एक अख़बार ने पूरी खबर ही गायब कर दी ,,कुछ ने इस खबर को हाशिया बना दिया ,,,,,नतीजा नफरत फैलाने वालों के हौसले कम नहीं हुए फिर उन्होंने इसी तरह की नफरत का बाज़ार गर्म करने की कहानी दोहराई ,,,फसादात का माहोल तैयार करने के लिए गंदी इबारत सोशल मिडिया पर चलाई ,,लेकिन वाह कोटा की जागरूकता इन नफरत के सौदागरों के खिलाफ विज्ञाननगर थाना कोटा में कल फिर एफ आई आर 41 /15 दर्ज करवाई गई और थाने में मुक़दमा दर्ज हुआ ,,,विज्ञाननगर पुलिस ने नापाक इरादों के तीन सरगना ,,,खेड़ली फाटक निवासी तरुण गौतम ,,,गिप्पी उर्व गिरधर जोशी ,,,,गणेश तालाब निवासी नितिन पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है अब यह लोग जेल की हवा खाएंगे ,,,,,दोस्तों समझाओ ऐसे लोगों को बंद करे नफरत का बाज़ार ,,बंद करे देवी देवताओं ,,पैगम्बरों का अपमान ,,,,देश का विकास नफरत फैलाने से नहीं भाईचारे और सद्भावना से होगा यह दीमक है जो हमारी आज़ादी ,,हमारी सुखः शांति ,,हमारे सुकून को नफरत फैलाकर चाट जाना चाहते है ,,नफरत का सौदागर चाहे में हूँ या आप जो भी नफरत फैलाता है उसे समझाइश के बाद भी अगर वोह नहीं समझे तो फिर उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही होना ची चाहिए ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,में कोटा राजस्थान की पुलिस ,,यहां के कलेक्टर ,,यहां के पुलिस अधिकारीयों और जागरूक लोगों का शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने नफरत के सौदागरों को गिरफ्तार कर अपना फ़र्ज़ निभाया है और नफरत के सौदागर कोटा और देश में अमन चेन खराब करने की साज़िशें रच रहे थे उन्हें नाकाम किया है ,,,में कोटा के मिडिया ,सोशल मिडिया ,,,,,,इलेक्ट्रॉनिक मिडिया ,,,प्रिंट मिडिया से दरख्वास्त करूंगा के वोह इस तरह की खबरों को उजागर करे ,,पुरे देश में फैलाये ताकी नफरत फैलाने वालों को पता लगे के देश और देश के क़ानून से बढ़ा कोई और नहीं है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फेसबुक और वाट्स एप्प पर
धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले सावधान..
आज फिर एक रिपोर्ट विज्ञानं नगर थाने में दर्ज़ करवाई गई
भावनाओं को भड़काने का काम जोर शोर से हो रहा है,
ऐसे लोग अब सावधान हो जाएं.. क्यों की पुलिस अब
जागरूक हो गई है.. पिछले दिनों कोटा में पैगंबर साहब
के बारे में आपत्तिजनक स्टेटस को व्हाट्सऐप में डाला गया..
कोटा के कुछ लोगों ने मकबरा थाने में रिपोर्ट लिखवायी थी
जिसके परिणामस्वरूप कोटा पुलिस ने पूना - महाराष्ट्र निवासी समीर पंडित को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया कर दिया था ..!!,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Like ·

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...