आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जनवरी 2015

ओबामा की सुरक्षा के लिए आ रहे हैं 16 ट्रक हथियार, आगरा में नहीं बजेंगी फोन की घंटियां


आगरा/नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 27 जनवरी को आगरा में एक-डेढ़ घंटे के लिए आ रहे हैं। इस दौरान शहर के कई इलाके पूरी तरह सुनसान हो जाएंगे। यहां तक कि दो-तीन घंटे मोबाइल की घंटियां भी नहीं बजेंगीं। यह उनके सुरक्षा इंतजाम की एक छोटी सी बानगी है।
ओबामा के आने से पहले और जाने के बाद तक पूरे शहर  में मोबाइल फोन सेवा ठप रहेगी। दूरसंचार विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
ओबामा की सुरक्षा के लिए आ रहे हैं 16 ट्रक हथियार, आगरा में नहीं बजेंगी फोन की घंटियां
 
आेबामा का  एयरफोर्स वन विमान के जाने के कुछ देर बाद नेटवर्क चालू होगा। साल  2000 में जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन आगरा आए थे, तब जैमर से मोबाइल नेटवर्क ठप किए गए थे। इस बार टॉवर से बंद किए जाएंगे। 
 
यही नहीं, ताजगंज और उसके आसपास रहने वालों को भी बता दिया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान घरों से बाहर न निकलें। यानी आेबामा को आगरा की सड़कें भी सुनसान मिलेंगीं। ओबामा की सुरक्षा के लिए ताजमहल के आस पास के इलाके को छावनी बना दिया गया है। उनकी सुरक्षा के लिए विमान से 16 ट्रक आ रहे हैं। इनमें हथियार व अन्य जरूरी सामान होगा।
 
नहीं आ रहीं ओबामा-मिशेल की बेटियां : राष्ट्रपति बराक ओबामा और फर्स्ट लेडी मिशेल के साथ उनकी दोनों बेटियां मालिया और साशा भारत नहीं आ रही हैं। यह जानकारी वॉशिंगटन में राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार बेन रोड्स ने गुरुवार को दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...