आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 दिसंबर 2014

कहने को राजधानी लेकिन केंद्र सरकार की गुलाम दिल्ली का यह सफर

दोस्तों दो दिन दिल्ली का सफर था ,,देश की राजधानी जी हाँ कहने को राजधानी लेकिन केंद्र सरकार की गुलाम दिल्ली का यह सफर हमने दिल से दिल में रहने वालों की यादों के साथ दिलवालों के साथ किया ,,,,,हमने देखा दिल्ली में चुनाव की कोई खास सरगर्मी तो नहीं लेकिन आम लोगों में ,,आम आदमी में ,,ऑटो वाले ,,रिक्शावाले ,,,,खोमचे वाले सभी के दिलों में आप पार्टी के केजरीवाल का असर था उनका कहना था केंद्र में नरेंद्र मोदी अच्छे है लेकिन दिल्ली में सिर्फ केजरीवाल ही है जिन्होंने हमे हमारा हक़ दिलाया सरकार के अधिकारीयों और पुलिसकर्मियों की अवैध चौथ वसूली से मुक्ति दिलाई ,,केजरविाल के वक़्त हमे पच्चीस हज़ार रूपये प्रतीमाह तक का अवैध चौथवसूली से रियायत मिली थी पुलिस की हरकते रुकी थी ,,लेकिन अब फिर वही अवैध चौथवसूली ,,,एक ने तो कहा के नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मुस्लिम वोटों को खरीदने के लिए इमाम बुखारी जिसने नरेंद्र मोदी को नहीं बुलाकर अपमान किया था अपने मंत्री हर्षवर्धन को वोटो का समीकरण बनाने और समझने के लिए लंच पर भेज दिया ,,,इधर सरकारी कर्मचारी ,,,,,,टैक्स चोर ,,कालाबाज़ारी ,,बेईमान लोग केजरीवाल को रोकने के लिए चंदा एकत्रित कर येन केन प्रकारेण कोशिशों में जुटे दिखे ,,,,,,,,,,भाजपा केजरीवाल के वोट विभाजित करने की जुगत में नज़र आई ,,भाजपा का इशारा है के केजरीवाल की पार्टी का कोई भी स्थापित आदमी अगर भाजपा में कोई भी लाता है तो उसे विशेष पुरस्कार दिया जाएगा ,,,खेर दिल्ली डरी हुई सहमी हुई सी लगी एक रोज़ कमाने वाला तब्क़ा ,,गरीब तब्क़ा आम आदमी इसलिए डरा हुआ था के अगर केजरीवाल हर गए तो उन्हें अवैध चोथवासुलिया लगातार देना पढ़ेंगी दफ्तरों में परेशान रहना पढ़ेगा ,,दूसरी तरह जमाखोर ,,बेईमान ,,भ्रष्ट ,,कालाबाज़ारी इस खौफ में थे के अगर केजीरवाल फिर आ गया तो उनकी दुकाने फिर ठप्प हो जाएंगी देखते है दिल्ली में किया नतीजे आते है ,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...