आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 दिसंबर 2014

28 रुपए हो जाएं पेट्रोल के दाम अगर सरकार न लगाए टैक्स, जानें कैसे


नई दि‍ल्‍ली। तेल कंपनि‍यों ने एक बार फि‍र पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर ग्राहकों को कुछ राहत दी है। 30 नवंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनि‍यों (ओएमसी) ने पेट्रोल की कीमत में 91 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 84 पैसे प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला लिया गया है। इस कटौती के बाद दि‍ल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 63.33 रुपए प्रति‍ लीटर और डीजल के दाम 51.10 रुपए प्रति‍ लीटर हो गए हैं। हालांकि‍, अब भी पेट्रोल और डीजल ग्राहकों की जेब को काटने का काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार से लेकर राज्‍य सरकार और तेल कंपनि‍यां पेट्रोलि‍यम प्रोडक्‍ट पर कि‍तने टैक्‍स लगा दे देती हैं कि‍ ग्राहकों को असर कीमत का पता ही नहीं चलता।
 
क्‍या है पेट्रोल और टैक्‍स का गणि‍‍‍त
 
ऑयल मार्केटिंग कंपनि‍यां अंतरराष्‍ट्रीय बाजार से बीएस 3 की गुणवत्‍ता के बराबर गैरोलीन (पेट्रोल) की लागत एवं माल भाड़ा 87.21 डॉलर प्रति‍ बैरल रहता है। वहीं,
औसत एक्‍सचेंज रेट 61.80 डॉलर प्रति‍ रुपए है। अब हम आपको बताते हैं कि‍ पेट्रोल पर कि‍तने तरह के टैक्‍स लगाए जाते हैं।
केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाला टैक्‍स : 11.02 रुपए प्रति‍ लीटर
एक्‍साइज ड्यूटी : 9.48 रुपए
वैट एवं सेस : 4.00 रुपए
राज्‍य सरकार द्वारा लगाए जाने वाला टैक्‍स : 8.00 रुपए
डीलर्स कमीशन (घरेलू संगठन के टैक्‍स) : 2.00 रुपए प्रति‍  
कुल टैक्‍स : 34.50 रुपए प्रति‍ लीटर
रि‍टेल बि‍क्री की कीमत दि‍ल्‍ली में 63.33 रुपए प्रति‍ लीटर
असल कीमत : 63.33 – 34.50 =  28.83 रुपए प्रति‍ लीटर
महीने में करीब 11 रुपए कम हुई पेट्रोल की कीमत
पिछले चार महीने में पेट्रोल की कीमत में सात बार कटौती हो चुकी है। इन सभी कटौतियों को मिलाकर अभी तक पेट्रोल की कीमत तकरीबन 11 रुपए प्रति लीटर तक कम हो चुकी है। डीजल भी  सरकारी नियंत्रण से मुक्‍त होने के बाद करीब सात रुपए तक सस्‍ता हो चुका है।

अगस्त 2014
कटौती- 1.09 रुपए प्रति लीटर
कीमत- 72.51 रुपए प्रति लीटर

15 अगस्त 2014
कटौती- 2.18 रुपए प्रति लीटर
कीमत- 70.33 रुपए प्रति लीटर

31 अगस्त 2014
कटौती- 1.82 रुपए प्रति लीटर
कीमत- 68.51 रुपए प्रति लीटर

अक्टूबर 2014
कटौती- 0.65 रुपए प्रति लीटर
कीमत- 67.86 रुपए प्रति लीटर

15 अक्टूबर 2014
कटौती- 1.21 रुपए प्रति लीटर
कीमत- 66.65 रुपए प्रति लीटर

नवंबर 2014
कटौती- 2.41 रुपए प्रति लीटर
कीमत- 64.24 रुपए प्रति लीटर
30 नवंबर 2014
कटौती – 91 पैसा प्रति लीटर
कीमत – 63.33 रुपए प्रति लीटर (संभावित)
तीन बार घट चुके हैं डीजल के दाम
 
19 अक्टूबर 2014
कीमत- 55.6 रुपए प्रति लीटर
कटौती- 3.37 रुपए प्रति लीटर

पांच साल बाद पहली बार 18 अक्‍टूबर 2014 को डीजल के दाम में कटौती की गई थी। इसके बाद ही सरकार ने डीजल के दाम को डी-रेगुलेट करने का फैसला लि‍या था।

नवंबर 2014
कीमत- 53.35 रुपए प्रति लीटर
कटौती- 2.25 रुपए प्रति लीटर
30 नवंबर 2014
कीमत – 51.10 रुपए प्रति लीटर
कटौती – 84 पैसा प्रति लीटर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...