आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 नवंबर 2014

जिन इमाम ने मोदी को नहीं भेजा था बुलावा, उनके डिनर में पहुंचे बीजेपी के हर्षवर्धन

(फोटो : जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी और गाड़ी से उतरते स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन)
 
नई दिल्ली. दिल्ली की जामा मस्जिद में शनिवार रात  इमाम बुखारी की ओर से डिनर पार्टी दी गई। इसमें नेताओं के अलावा विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल होने पहुंचे। खास बात यह है कि कार्यक्रम में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन भी पहुंचे थे। बता दें कि कुछ दिन पहले  ही अहमद बुखारी के छोटे बेटे शाबान अहमद को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया है, लेकिन इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित नहीं किया गया था। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ समेत कई दूसरे देशों के प्रतिनिधियों को बुलाया था। इसके बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। बुखारी ने दलील दी थी कि यह एक निजी कार्यक्रम है और किसे बुलाया जाए और किसे न बुलाया जाए, यह उन्होंने खुद तय किया है।  केंद्र सरकार भी शाही इमाम के बेटे की ताजपोशी के खिलाफ रही है। केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा था कि अहमद बुखारी के बेटे की ताजपोशी गैरकानूनी है और इसकी कोई वैधानिक मान्यता नहीं है। हालांकि, कोर्ट ने बुखारी के बेटे की दस्तारबंदी कार्यक्रम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...