आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 नवंबर 2014

दोस्तों मेरे बढ़े भाई वरिष्ठ पत्रकार सत्य पारीक साहब यूँ तो गज़ब का लिखते है

दोस्तों मेरे बढ़े भाई वरिष्ठ पत्रकार सत्य पारीक साहब यूँ तो गज़ब का लिखते है इस सच को सभी जानते है ,,लेकिन अपने पत्रक्रारिता के अनुभवों और कुशल प्रशासनिक अनुभवों को एक साथ जोड़कर उन्होंने जनमंच पर पुस्तक लेखन के माध्यम से सामने लाने का जो सटीक प्रयास किया है वोह कुशल और सफल प्रबंधन के लिए राम बाण ओषधि साबित हो रहा है ,,अपने अनुभवों को गागर में सागर की तरह भरकर सिर्फ और सिर्फ चंद अल्फ़ाज़ों में किताब के रूप में सजों कर जो यादे ,,जो सुझाव ,,जो प्रेरणा मेरे भाई सत्य पारीक ने देने का प्रयास किया है वोह सत्यमेव जयते की कहावत को चारीतार्थ करता है ,,,,,,,भाई सत्य पारीक जैसा नाम वैसा काम सत्य के लिए संघर्ष ,,सत्य के लिए लेखन और सत्य के लिए ही जीवन का समर्पण इनकी जीवन शैली है ,,देश भर के सभी समाचार पत्रों में पत्रकारिता के अनुभव के बाद आपका पुस्तक लेखन का मोह दिग्गज विचारों को सजोकर ,,समाज और सरकारों को बेहतर प्रबंधन के लिए एक नयी सोच एक नया सुझाव देने का पहल है ,,,,,,,,,,,,भाई सत्य पारीक ने जाट मुख्यमंत्री ,,,,सफेद कालिख ,,विकल्प ,,कड़वा सच ,,,पुस्तकों के बाद अल्पमत में भी बेहतर प्रबंधन में माहिर उपराष्ट्रपति रहे भेरो सिंह शेखावत के अनुभवों और प्रयासों को लोगों में बाटने की गरज़ से उदारवादी चिंतक ,,,,धरती पुत्र भेरो सिंह शेखावत की चिंतन गाथा ,,लिखने की शुरुआत की जिसे प्रबल समर्थन मिला ,,,,,,उदारवादी चिंतक ,,,,,इरादे पक्के ,,,,नेता पद खोकर बने मुख्यमंत्री ,,,राजघराने से अनबन ,,,राम जन्म भूमि विवाद ,,,दिवराला सती प्रकरण ,,,गरीब को गणेश माना ,,,पिछड़ों की सुधारवादी योजना ,,,अंत्योदय योजना ,,,अकाल की समस्या और समाधान ,,,,दुबारा विश्वासघात ,,,योजनाओं में विपक्ष की राय ज़रूरी ,,,भूपति को मालिकाना हक़ ,,, क़ानून व्यवस्था ,,पुलिस सुधार ,,,शराब बंदी ,,,धार्मिक स्वतंत्रता में सरकारी दखल नहीं ,,अफीम नीति में सुधार ,,पंचायती राज की मज़बूती ,,,जन्मते ही कन्या मारने की कुप्रथा ,,मृत्युभोज पर प्रतिबंध ,,,श्रीनाथ मंदिर में हरिजनों के दर्शन सहित कई ऐसे विचार ,,कई ऐसे सुधार ,,कई ऐसे फैसले जो आज भी प्रासंगिक है और राजस्थान के विकास ,,राजस्थान के रोज़गार ,,राजस्थान के आत्मसम्मान ,,राजस्थानियों के लिए इन्साफ के लिए ज़रूरी है अगर कोई भी शासक भाई सत्य पारीक की इस पुस्तक उदारवादी चिंतक का अवलोकन करे तो राजस्थान का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा ,,,भाई सत्य पारीक के इस सत्य वचन ,,सत्य विचार के लिए उन्हें बधाई मुबारकबाद ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...