आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 नवंबर 2014

कोटा में डॉक्टरों की हरकतों से नाराज़ जनता अब उनपर गुस्सा कर ज़ोर ज़बरदस्ती करने लगी है

कोटा में डॉक्टरों की हरकतों से नाराज़ जनता अब उनपर गुस्सा कर ज़ोर ज़बरदस्ती करने लगी है ,,,,डॉक्टर इस तरह की जनाक्रोश की कार्यवाहियों से खुद अपने गिरेहबान में झाँक कर अपनी गलतिया नहीं सुधारते उलटे चोरी और सीना जोरी कर हड़ताल पर चले जाते है ,,आम आदमी से टकराव तो अलग बात थी लेकिन बूंदी में तैनात एक रेजिडेंट डॉक्टर मेवाड़ा साहब जब अपने परिजनों कोटा मेडिकल कॉलेज में इलाज को लेकर गए तो तड़पते परिजनों को देखकर जब रेजिडेंट और स्टाफ नहीं पिघला तो वोह खुद इलाज करने लगे ,,एक डॉक्टर ने पहली बार दूसरे डॉक्टरों के खिलाफ जनता की नाराज़गी का सच जाना और इस दर्द को वहां तैनात ड्यूटी प्रति उपेक्षित चिकितसकों को बताने का प्रयास क्या तो बस बुरा मान गए और एक डॉक्टर के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करा दिया राज कार्य में बाधा का ,,गिरफ्तारी की मांग पर मेडिकल कोंसिल में ली गयी शपथ का उलन्न्घन कर मरीज़ों को मरता छोड़कर यह लोग विधिविरुद्ध हड़ताल को चले गए ,,,,,,,,,,,एक डॉक्टर और उसके परिजनों के साथ जब घटना हुई तो एक डॉक्टर ने ही इन हैवान सी हरकते करने वाले डॉक्टरों का सच जाना और नाराज़गी ज़ाहिर कर दी ज़रा सोचो आम आदमी के दिल पर क्या बीतती होगी ,,दर असल इसका मुख्यकारण समाज का गिरता चरित्र तो है है लेकिन इससे भी बढ़ा कारण है ,,दो तरह के डॉक्टर एक डॉक्टर वोह जो खुद पढ़कर मेरिट में आते है और सरकारी कॉलेज में सस्ते में पढ़ाई कर डॉक्टर बनते है वोह मेहनती और पढ़ाकू होते है गंभीर होते है ,,जनता का दुःख दर्द तकलीफ समझते है इसलिए इलाज के प्रति समर्पित होकर जनता को शिकायत का मौक़ा नहीं देते ,,दूसरी तरफ वोह डॉक्टर होते है जो पढ़ते है न लिखते है ना मेरिट में आते है बस अपने बाप की काली कमाई को खर्च कर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की दूकान से डॉक्टर की डिग्री खरीद लाते है और बस उन्हें ना तो डॉक्टर के अखलाक़ न आदाब मिलते है वोह तो बस एक दूकान से डिग्री लेकर इलाज को व्यवयसाय समझते है ,,,एक करोड़ रूपये खर्च कर डॉक्टर बनने वाले से हम और क्या उम्मीद कर सकते है इस व्यवस्था पर डॉक्टर ,,,सरकार और मेडिकल कोंसिल और जनता को भी सोचना होगा ,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...