आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 अक्तूबर 2014

दोस्तों कोटा प्रेस क्लब की धरती पर रचनात्मक कार्यों और विकसित हुनरमंदी के साथ ,,अपनी कार्यशैली ,,कार्यव्यवहार और लोकप्रियता से अंगद की तरह पैर जमाये भाई धीरज गुप्ता

दोस्तों कोटा प्रेस क्लब की धरती पर रचनात्मक कार्यों और विकसित हुनरमंदी के साथ ,,अपनी कार्यशैली ,,कार्यव्यवहार और लोकप्रियता से अंगद की तरह पैर जमाये भाई धीरज गुप्ता इस बार फिर रिकॉर्ड तोड़ वोटो से अपने उस्ताद प्रद्युमन शर्मा को चुनाव हरा कर विजयी हुए है ,,,,करारी मूंछे ,,रोबदार चेहरा ,,हंसमुख स्वभाव ,,तार्किक क्षमता ,,निर्भीकता और विश्वास से भरे भाई धीरज अपने दोस्तों में हर दिल अज़ीज़ है और इनके इसी स्वभाव के कारण इनके दुश्मन भी इनकी तारीफ़ किये बगैर चूकते नहीं ,,,,,,,,भाई धीरज गुप्ता जिन्हे लोग यारों का यार कहते है ,,किसी को भी प्रभावित करने की क्षमता रखते है वोह कोटा प्रेस क्लब में जुड़ने के बाद सर्वप्रथम महासचिव पर पर निर्वाचित हुए और फिर भवन निर्माण में महासचिव की हैसियत से अध्यक्ष और टीम के साथ जुट गए ,,,,कामयाबी मिली ,,फिर प्रेस क्लब को खेल गतिविधियों से जोड़ा ,,लगातार प्रेस क्लब की प्रतिष्ठा बढ़ाई ,,कई कार्यशालाएं ,,,शिविर ,,सेमिनार ,,,प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजित किये ,,सेमिनार आयोजित की और फिर महासचिव कई साल रहने के बाद अध्यक्ष पद के उमीदवार बने तब से दस वर्षो से आज तक लगातार धीरज गुप्ता प्रेस क्लब के एक स्वच्छ लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत होने वाले चुनाव में अध्यक्ष निर्वाचित होते आ रहे है ,,,,प्रेस क्लब के अध्यक्ष की हैसियत से बुज़ुर्गों का सम्मान ,,,पत्रकारों को सम्मान ,,पत्रकारों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम हुआ ,,,,है ,सांसद कोष से कोटा प्रेस क्लब के भवन का विस्तार ,,पुस्तकालय भवन की स्थापना ,,,कम्पुयटरीकरण ,,,तीसरी मंज़िल का विस्तार असम्भव से काम थे जो धीरज गुप्ता ने अपनी टीम के साथ सम्भव कर दिखाया है ,,,धीरज गुप्ता पत्रकार संघ जार के भी प्रदेश अध्यक्ष रहे है और लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई पत्रकारिता से संबंधित सेमिनारें करवाई है ,,,जो कामयाब सार्थक और रचनात्मक रही है ,,,,,मन से कवि ,,कुशल वक्ता ,,भाई धीरज गुप्ता कई सालों से अपनी हुनरमंदी की वजह से महारानी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया के पत्रकार रणनीतिकारों में से है और वोह झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह के प्रेस अटेची का काम भी देख रहे है वोह कई सालों से रेल यात्री समिति ,,,टेलीफोन सलाहकार समिति सहित कई राजकीय और गैर राजकीय समितियों में जुड़े है ,,,कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े है ,,,,गर्व की बात यह है के सभी वरिष्ठ सियासी लोगों और अधिकारीयों से मृदुल विश्वास के सम्बन्ध होने पर भी इनके खिलाफ भ्रष्टाचार या पक्षपात का एक भी आरोप नहीं है ,,,एक मज़े की बात यह है के पंजाब के एक मुण्डे को इनकी मूंछे और मर्दानगी पसंद आ गयी और वोह पुरुष होते हुए भी इनका दीवाना हो गया बढ़ी मुश्किल से इन्होें उससे पीछा छुड़ाया ,,,,कोटा प्रेस क्लब बहतरीन हाथों में है और टीम भाव से भाई धीरज जल्द ही कोटा प्रेस क्लब के सदस्यों के कल्याण ,,विकास ,,पत्रकारिता रचनात्मक कार्यों के लिए कई कार्य योजनाये तय्यार कर इन योजनाओ को अंतिम रूप देने वाले है ,,खुदा इन्हे कामयाब करे ,,भाई धीरज को बधाई ,,मुबारकबाद ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...