आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 अक्तूबर 2014

हर ज़ोर ज़ुल्म की टक्कर में संघर्ष ही हमारा नारा है ,,,को पूर्ण रूप से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर चरितार्थ करने वाली इस शख्सियत का नाम राकेश शर्मा उर्फ़ राकू है ,,

दोस्तों हर ज़ोर ज़ुल्म की टक्कर में संघर्ष ही हमारा नारा है ,,,को पूर्ण रूप से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर चरितार्थ करने वाली इस शख्सियत का नाम राकेश शर्मा उर्फ़ राकू है ,,,,वर्षो से कांग्रेस में समर्पित कार्यकर्ता रहे राकेश शर्मा राकू सेवा भाव में कभी सियासत या पार्टी  बीच में कभी नहीं लाये ,,अनेकों बार .राकू  जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस शासन में रहते हुए भी निष्पक्ष और निर्भीक रूप से मुद्दों का आंदोलन चलाकर साबित कर दिया है के जनहित ,,,स्थानीय हित ,, जनसेवा ,,,,,राजनीति से ऊँचे होते है ,,,,,,,राकेश शर्मा राकू ने हाल ही  कोटा में रुद्राक्ष हत्याकांड मामले में ,,,सफेदपोश लोगों का नाम उजागर होने पर ,,,,जब प्रशासनिक और सत्तापक्ष की लीपापोती देखी ,,,,तो इन्होें सभी सियासी और गेरसियासी समाज  सेवी संस्थाओं से सम्पर्क कर ,,,,,,संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया ,,,,और कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ,,खुद इनकी पार्टी में इनके इस क़दम का आंतरिक विरोध हुआ ,,भाजपा ने इस धरने को राजनीति से प्रेरित बताया ,,लेकिन अकेले राकेश शर्मा राकु ने अपने साथियों के दम  पर कलक्ट्रेट के बाहर तम्बू गाढ़ दिया और रुद्राक्ष की तस्वीर लेकर उस पर माला चढ़ाई ,,,फूल चढ़ाए ,,,अगरबत्ती लगाई और धरने  की शुरुआत कर दी ,,,,यक़ीन मानिए धरने के आलोचक खुद धरने पर आने लगे ,,,,समर्थक बने ,,,फिर धरने का हिस्सा बन गए ,,खुद रुद्राक्ष के माता पिता ,,,धरने पर आये मोरल सपोर्ट दिया और क़ातिल जल्दी पकड़े जाए ,,,,इस मांग के साथ आंसू बहाते हुए समर्थित रहे ,,मुख्य अभियुक्त अंकुर से मिले पुलिसकर्मियों का कच्चा चिट्ठा देने के लिए लोग खुद ब खुद धरना स्थल पर आने लगे ,,प्रशासन और पुलिस की कड़ी निगरानी थी ,,,,लेकिन मुद्दा ऐसा था के प्रशासन और पुलिस बेबस थे ,,चरणबद्ध तरीके से पुतला दहन ,,मानवश्रृंखला ,,फिर पुतला दहन कार्यक्रम हुए कोटा के सभी प्रतिष्ठीत लोग इसमें  शामिल हुए ,,,पूर्व गृहमंत्री शान्तिकुमार धारीवाल ,,आप पार्टी ,,कम्युनिस्ट पार्टी सभी ने धरने का उत्साह बढ़ाया ,,पुलिस पर अभियुक्त के सपोर्टरों पर दबाव बना रहा नतीजा  अभियुक्त जिसकी गिरफ्तारी की अफवाह एक हफ्ते पहले उड़ा दी गयी थी उसे गिरफ्तार करना ही पढ़ा ,,,आज धरना स्थल पर  के माता पिता आये अश्रुपूर्ण नमन किया ,,,आँखों में आंसू लिए फफकते हुए धन्यवाद दिया राकू भाई को दुआएं दी और दोषी लोगों  को सख्त सज़ा देने की गुहार लगाई ,,राकेश शर्मा राकू ने घोषणा की के अभियुक्त को क़ानूनी रूप से फांसी मिले इसके लिए संघर्ष समिति का क़ानूनी पहले एडवोकेट अख्तर खान अकेला के नेतृत्व में प्रकरण के अनुसंधान औरविचारण  निगरानी रखेंगे गवाहों को सुरक्षा और बयान समझाइश की सुविधा उपलब्ध कराएंगे ,,,,खेर रुद्राक्ष के हत्यारों को सियासी संरक्षण धरपकड़ फिर तलशी और फिर पकड़ ही लिया गया ,,लेकिन राकेश शर्मा राकू का किरदार गैर राजनितिक कार्यकर्ता के  रूप में जनता के सामने उभर कर आया है ,,,,राकेश शर्मा राकू यूँ तो  कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष है ,जुझारू संघर्षशील है लेकिन यह और दूसरे कोंग्रेसियों से अलग थलग कांग्रेस के विधान में लिखी गई प्रक्रिया के तहत जनता के साथ सेवा भाव से जुड़े है ,,,,,,,,,,,,राकू  कांग्रेस के पदाधिकारी है नयापुरा इलाक़े में दो दशकों से भी ज़्यादा समय से हर साल कोटा का सबसे  बढ़ा ईद मिलन और होली मिलन समारोह करते आये है ,,,,होली की सजावट हर साल इतनी खूबसूरत ,,इतनी अनोखी के कोटा के ही नहीं पुरे कोटा  संभाग के दूरदराज़ इलाक़े के लोग सराहने के लिए आते है ,,,समाज सेवा क्षेत्र के हर मामले  में अव्वल ,,पुलिस प्रताड़ना हो ,,,,अस्पताल में इलाज में बेईमानी हो ,,अव्यवस्था हो ,,सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार हो संघर्ष लगातार जीतने तक करने वाली कोटा की एक अकेली सियासी शख्सियत राकू भाई है ,,,,,कोटा में इसके पहले नीलू राणा प्रकरण हुआ जिसमे करोड़ों की खरीदफरोख्त कर मामला दबाया गया लेकिन राकेश शर्मा राकू का संघर्ष सफल रहा और पूंजीपति अभियुक्त पकड़े गए पूरी सेटिंग पूरी सौदेबाज़ी धरी रह गयी ,,राकू भाई को खरीदने की कोशिश की गई लेकिन सब कुछ उलटा ही पढ़ा ,,,,पूर्व मंत्री  ललित चतुर्वेदी की  होटल में विश्वनाथन मेनेजर की हत्या मामला राकेश शर्मा ने उठाया ,,डॉक्टर बीन  शर्मा की हत्या का मामला राकेश शर्मा ने उठाया ,,कोटा के महत्वपूर्ण ऐसे मुद्दे  जिन्हे प्रशासन दबाने की कोशिश में रहता है या फिर इंसाफ के आड़े सियासत आती है तो फिर राकेश शर्मा ऐसे ज़ालिमों के खिलाफ और मज़लूमों के पक्ष में मास्टर की बन कर संघर्ष लेकर इन्साफ दिलवाने के लिए आगे आते है और इन्साफ मिलने तक मज़लूम का साथ बिना किसी लालच के बिना किसी आर्थिक लाभ के अपनी जेब से खर्च कर  रहते है और इन्साफ दिलाते है ,,ऐसी शख्सियत समाज में बहुत कम मिलती है लेकिन कोटा में ऐसी शख्सियत जो पार्टी पोलटिक्स से ऊपर  उठ कर लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है ऐसे भाई राकेश शर्मा उर्फ़ राकू भाई को सलाम ,,सभी दुआ कीजिये ताकि इनका होसला बुलंद रहे ,,यह मज़बूत हो और लगातार मज़लूमों को इन्साफ मिलता रहे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...