आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 अक्तूबर 2014

मोदी बोले- कांग्रेस को सिर्फ गांधी छाप नोटों से प्‍यार, शिवसेना पर हमला नहीं करने की बताई वजह

फोटो: सांगली में जनसभा को संबोधित करते नरेंद्र मोदी 
सांगली/ गाेंडिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रविवार को राज्‍य में तीन रैलियों को संबोधित किया। इनमें उन्‍होंने कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर हमला बोला और शिवसेना के खिलाफ कुछ नहीं कहने की वजह बताई। मोदी ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के बीच का रिश्‍ता चोर-लुटेर भाई-भाई वाला है और एक ही चरित्र वाली इन दोनों पार्टियों ने महाराष्‍ट्र की आशाओं और अपेक्षाओं पर पानी फेर दिया है। कांग्रेस के बारे में पीएम ने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्‍होंने कारगिल की विधवाओं के घर छीन लिए। इन्‍होंने गांधी को छोड़ दिया मगर इन्‍हें उस गांधी से प्‍यार है जो नोटों पर छपे हैं। शिवसेना के खिलाफ कुछ नहीं बोलने के बारे में मोदी ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे के सम्‍मान के लिए वह ऐसा कर रहे हैं।
कांग्रेस ने गांधी को छोड़ा

मोदी ने कहा कि मैंने अखबारों में पढ़ा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि मैंने गांधी जी को उनसे छीन लिया है। मेरे में हिम्‍मत नहीं है कि मैं किसी से गांधी जी को छीन लूं, पर यह सच है कि इन्‍होंने (कांग्रेसियों) गांधी जी को जरूर छोड़ दिया है। उन्‍होंने कहा, 'एक गांधीजी को वे (कांग्रेस के लोग) पसंद करते हैं, और वह गांधी नोटों पर छपे हैं। इसके बिना उनकी राजनीति नहीं चल सकती।'
 
कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन पर हमला
 
मोदी ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को आड़े हाथ लिया। उन्‍होंने कहा- 'कांग्रेस और एनसीपी का मकसद एक है, सोच एक है। ये राष्ट्रवादी नहीं भ्रष्टाचारवादी हैं। अब महाराष्ट्र को इस युति (गठबंधन) के चक्कर से निकालना है। शरद पवार कृषि मंत्री रह चुके हैं, लेकिन पिछले 10 साल में 3700 किसानों ने औसतन हर साल आत्महत्या की। मैं शरद पवार को कहना चाहता हूं कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जितनी बड़ी मूर्ति बारामती में है, उससे बड़ी मूर्ति मैंने सूरत में लगाई है। इसलिए आप शिवाजी के नाम पर हमें ललकारना बंद करें।'
'शिवसेना के खिलाफ एक शब्‍द नहीं बोलूंगा'
मोदी ने कहा, ''कुछ अखबारों ने छापा है कि मोदी ने अपने भाषणों में शिवसेना की आलोचना की है। यह पहला चुनाव है, जो बाला साहब ठाकरे की गैर मौजूदगी में हो रहा है। बाला साहेब एक ऐसे शख्‍स थे, जो लोगों के अधिकारों के लिए खड़े रहे। मैं बाला साहब ठाकरे के सम्‍मान में शिवसेना के खिलाफ एक भी शब्‍द भी नहीं बोलूंगा। यह मेरी उनके लिए श्रद्धांजलि होगी।''
गुजरात से जोड़ा रिश्‍ता
पीएम मोदी ने कहा, ''गुजरात का जन्‍म 1960 में हुआ था, उससे पहले यह महाराष्‍ट्र का हिस्‍सा था और मुझे अभी भी लगता है कि महाराष्‍ट्र हमारा बड़ा भाई है। मेरा इस जमीन से खास जुड़ाव है। मैं यहां लोकसभा चुनावों में आया था। मैंने वोटरों से अपील की थी कि मुझ पर एक बार भरोसा करें। आपने मुझे मेरे मांगे से ज्‍यादा दे दिया। मैं यहां आपको धन्‍यवाद देने आया हूं।''
'सेवा करना चाहता हूं'
मोदी ने कहा, ''125 करोड़ देशवासियों के कारण अमेरिका में हिंदुस्‍तान का डंका बज रहा है। मैं आम लोगों, किसानों और पूरे महाराष्‍ट्र के भलाई के लिए काम करना चाहता हूं।''
नासिक की रैली रद्द
पीएम की चार रैलियों में से एक नासिक में होने वाली थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे रद्द कर दिया गया। तय कार्यक्रम के मुताबिक, मोदी रात 8:35 बजे नासिक में लोगों को संबोधित करने वाले थे। बाकी की तीन रैलियां सांगली जिले के तसगांव, कोल्‍हापुर के कलाम्‍बा और गोंडिया में हुईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...