आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 सितंबर 2014

राष्ट्रिय क्या है?

भाजपा (मातृ संगठन) आरएसएस में राष्ट्रिय क्या है?

●संघ का गणवेश नेकर और शर्ट अभारतीय है ।
●ध्वज प्रणाम का तरीका अभारतीय है ।
●विचारधारा पूरी की पूरी हिटलर से उधार ली है ।
●देश की आज़ादी की लड़ाई में संघ का कोई इतिहास नहीं ।
●संघ पर अंग्रेजों ने कभी प्रतिबन्ध नहीं लगाया लेकिन आज़ाद भारत में दो बार प्रतिबंधित हुआ ।
●महात्मा गाँधी की हत्या का संघ पर आरोप ।
●महात्मा गाँधी की हत्या पर और हाल में अनन्थमुर्ति की हत्या पर मिठाई बंटाना और पठाके चलाना।
●द्विराष्ट्रवाद के सिद्धांत पर चलकर पाकिस्तान निर्माण का समर्थन करना ।
आप कह सकते हैं कि आरएसएस धर्मनिरपेक्ष भारत गणराज्य का विरोधी है ।
●भारत में जनतंत्र है लेकिन संघ में नहीं ।
●आरएसएस में चीफ का कोई चुनाव नहीं होता ।
● आरएसएस में डान सिस्टम है, जाने वाला चीफ आने वाले को नियुक्त करके जाता है ।
●आरएसएस में महिला मुख्य संस्था की सदस्य नहीं हो सकती ।
●आरएसएस में सदस्यता की न रसीद होती है , न रजिस्टर ।
●आरएसएस में किसी कमिटी का चुनाव नहीं होता ।
आप कह सकते हैं कि आरएसएस संस्था नहीं गिरोह है ।
●आरएसएस ने जातिवाद , दहेज़ उत्पीडन या अन्धविश्वास के विरुद्ध कोई मुहीम नहीं छेड़ी ।
●आरएसएस ने मज़दूरों किसानों का कोई आन्दोलन नहीं किया ।
●आरएसएस बस जनता के अलग अलग धर्मो के लोगों में घृणा फैलाता है ।
आरएसएस देश , जनता और जनतंत्र का दुश्मन है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...