आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 सितंबर 2014

मेहँदी हसन मुलवी जो अपने धर्म की टोपी जबरन नरेंद्र मोदी को पहना कर टोपी को बदनाम करना चाहते थे ,,आज अल्लाह ने उन्हें नरेंद्र मोदी की भक्ति की सज़ा दे दी है ,,

मेहँदी हसन मुलवी जो अपने धर्म की टोपी जबरन नरेंद्र मोदी को पहना कर टोपी को बदनाम करना चाहते थे ,,आज अल्लाह ने उन्हें नरेंद्र मोदी की भक्ति की सज़ा दे दी है ,,नवरात्रा के मामले में शैतानी बयान देने वाले इस  मोलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,,इस्लामिक  क़ानून और नियम है के दूसरे के मज़हब को बुरा ना कहो और इन मौलाना ने पहले नरेंद्र मोदी की भक्ति मामले में उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की अब खुदा ने उनके कर्मो से उन्हें क़ानून की टोपी पहना कर गिरफ्तार कर लिया है ,,क़ानून की इस मामले में तारीफ़ करना चाहिए ,,लेकिन अगर इस में पक्षपात हो तो फिर इसे क़ानून इसे इन्साफ नहीं बल्कि इसे ज़ुल्म और बेईमानी कहा जाने लगता है ,,,,प्रवीण तोगड़िया ,, साक्षी महाराज ,,,,योगी आदित्यनाथ ,,, असद्द्दुद्दीन ओवेसी ,वगेरा वगेरा ऐसे कई लोग है जिनके  जिनके खिलाफ क़ानून आज भी बेईमानी कर रहा है ,,,अगर किसी भी मज़हब ,, मज़हब के रीतिरिवाजों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोई भी कोशिश करे तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए ,,,अगर सरकार ,,क़ानून नरेदंर मोदी को विवाद में लाने वाले मोलवी मेहदी हसन को मौक़ा मिलते ही गिरफ्तार कर सकती है तो फिर स्वीकारित रूप से उलजलूल वयान देने वालों को देश की पुलिस देश का क़ानून क्यों गिरफ्तार नहीं करता ,,देश के क़ानून की संरक्षक ,,मुहाफ़िज़ सुप्रीम कोर्ट को भी इस मामले में एक गाइड लाइन  तैयार करने के लिए सो मोटो यानी स्व प्रेरित प्रसंज्ञान लेकर देश भर के ऐसे बयानबाज़ी के मामलों की जानकारी लेकर एक तहरीर एक गाइड लाइन तैयार करना चाहिए ताकि दूसरों के मज़हबों और रीतिरिवाजों को बुरा कहकर माहोल बिगाड़ने की साज़िश करने वाले लोग जेल में हो ,,,और सोशल मिडिया में भी इस तरह के ज़हरीले वातावरण को तैयार करने वाले लोगों को जेल का रास्ता दिखाया जा सके ,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...