आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अगस्त 2014

मेरी दोस्ती है ,,मेरे मज़हब से ,,मेरी दोस्ती है मेरे ईमान से

मेरी  दोस्ती है ,,मेरे मज़हब से ,,मेरी दोस्ती है मेरे ईमान से ,,,मेरी दोस्ती है मेरे अल्लाह और उसके रसूल से ,,,,मेरी दोस्ती है क़ुरआन और हदीस में दिए गए हर हुक्म से ,,मेरी दोस्ती है मेरे हिन्दुस्तान से ,,मेरी दोस्ती  है मेरे हिन्दुस्तानी भाइयों से ,,,,,,,,मेरी दोस्ती है मेरे सिद्धांतो से ,,,मेरी दोस्ती है दूसरों के धर्म मज़हब का मान सम्मान करने वालों से ,,,मेरी  दोस्ती है मेरे मुल्क की हिफाज़त करने वालों से ,,मेरी दोस्ती है मेरे मुल्क से प्यार करने वालों से ,,,,,मेरी दोस्ती है इंसानियत से ,,मानवता से ,,मेरी दोस्ती है हक़ से ,,ईमान से ,,,,निडरता से ,,निर्भीकता से ,,निष्पक्षता से ,,,मेरी दोस्ती है एक मासूम क़ातिल क़यामत से जो मुझ से रोज़ वायदा करके भी आज तक न मिल सकी ,,,मेरी दोस्ती है उस हसीन क़ातिल से जो रोज़ सुबह ,,शाम ,,दिन ,,दोपहर ,,पल पल मुझे ज़ख्म देकर ,,मेरा क़त्ल करती है ,,,,,मेरी दोस्ती है आपसे ,,मेरी दोस्ती है उन सभी मेरे फेसबुक साथियों से जो मेरे मुल्क में अमन शान्ति ,,सुकून ,,सुख समृद्धि ,,सरहदों की हिफाज़त के लिए लिखते है ,,जो महंगाई के खिलाफ ,,भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखते है ,,मिलावट खोर ,,जमाखोर ,,,वायदा व्यापारी और झूंठे वायदे करने वाले सियासी लोगों के खिलाफ जो निष्पक्ष होकर रोज़ लिखते है ,,,मेरी दोस्ती है जो मेरे देश के लिए जीते है जो मेरे देश के लिए मरने का जज़्बा रखते है ,,,,,,,,,,,,,एक कड़वा लेकिन नंगा सच यही है ,,,क्या मुझ से दोस्ती करोगे ,,,,,,,,,,,,,मित्रता दिवस मुबारक हो ,,,,हैप्पी फ्रेंडशिप डे ,,आपकी दोस्ती  का मुन्तज़िर एक क़ातिल हसीना दोस्त का सताया हुआ ,,आपका अख्तर खान अकेला

1 टिप्पणी:

  1. दोस्त;
    मैं भी आपसा सनकी हूँ ... मेरी सनक है भाईचारा....
    जानना चाहता हूँ कि "सच्चे मुसलमां" के बारे में किताबों में क्या लिखा गया है ???
    और आपकी नजरों में एक बंदा जो खुदा की इबादत (नमाज अदायगी) नहीं करता, रोजा नहीं रखता मगर अपनी हर सांस उसके दिखाए नेकी के रास्ते पर कुर्बान करता हो सच्चा मुसलमां होने का हकदार है या नहीं???

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...